अमरोहा : मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाश दबोचे, चोरी की चार बाइकें बरामद

अमरोहा : मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाश दबोचे, चोरी की चार बाइकें बरामद

अमरोहा/ हसनपुर, अमृत विचार। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की चार बाइकें बरामद की हैं। अधिकारियों के आदेश पर बीते दिन कोतवाली पुलिस हैबतपुर बंजारा मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। बाइक पर आ रहे युवकों को पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया …

अमरोहा/ हसनपुर, अमृत विचार। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की चार बाइकें बरामद की हैं। अधिकारियों के आदेश पर बीते दिन कोतवाली पुलिस हैबतपुर बंजारा मार्ग पर चेकिंग कर रही थी।

बाइक पर आ रहे युवकों को पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो वह मौके से भागने लगे। उसके बाद उनकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गुलशेर पुत्र शमशेर निवासी ग्राम बावनखेड़ी, शहजाद अली पुत्र दीन मोहम्मद निवासी ग्राम सिहाली मेव थाना गजरौला व भूरे अली पुत्र फुरसत निवासी ग्राम कसेरवा थाना गजरौला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से तीन तंमचे व सात कारतूस बरामद किए हैं।

उनकी निशानदेही पर चार चोरी की बाइक भी बरामद कर लीं। कोतवाल पीके चौहान ने बताया कि पकड़े गये तीनों शातिर बदमाशों का चालान कर दिया है। क्षेत्र में काफी समय से बाइक चोरी की वारदात हो रही थीं। बाइक चोरों से पुलिस पिछले काफी समय से परेशान थी।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर