अमरोहा: स्पेयर पार्ट्स की दुकान के ताले तोड़कर दो लाख का सामान चोरी

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। नगर में बुधवार की रात चोरों ने स्पेयर पार्ट्स की दुकान के ताले तोड़कर नगदी समेत लगभग दो लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया। गुरुवार की सुबह होने पर दुकान स्वामी जब दुकान पर पहुंचा तो ताले टूटे देख उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ …
अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। नगर में बुधवार की रात चोरों ने स्पेयर पार्ट्स की दुकान के ताले तोड़कर नगदी समेत लगभग दो लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया। गुरुवार की सुबह होने पर दुकान स्वामी जब दुकान पर पहुंचा तो ताले टूटे देख उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।
हसनपुर नगर में अरुण कुमार पुत्र अशोक कुमार ने गुरु नानक ट्रेडर्स के नाम से स्पेयर पार्ट्स की दुकान झकड़ी अड्डे के पास कर रखी है। बुधवार की रात वह अपनी स्पेयर पार्ट्स की दुकान बंद करके घर चले गए। रात्रि में किसी समय चोर उनकी स्पेयर पार्ट्स की दुकान के ताले तोड़कर अंदर घुस गए तथा दुकान में गल्ले में रखी बारह हजार रुपए की नगदी, दुकान में रखा स्पेयर पार्ट्स का कीमती सामान समेत लगभग दो लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गए।
सुबह होने पर दुकान स्वामी अरुण जब अपनी दुकान पर पहुंचा तो देखा कि स्पेयर पार्ट्स की दुकान पर ताले टूटे हुए हैं। यह देख उनके होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी से संबंधित जानकारी जुटाई है। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
पीड़ित दुकानदार अरुण श्रीवास्तव भाजपा ओबीसी मोर्चा का जिला मीडिया प्रभारी है जिसके कारण चोरी की सूचना लगते ही भाजपा नेताओं का पीड़ित की दुकान पर पहुंचना शुरू हो गया। प्रभारी निरीक्षक अरविंद त्यागी ने बताया कि बुधवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा स्पेयर पार्ट्स की दुकान में चोरी कर ली गई है। पीड़ित दुकानदार द्वारा तहरीर दी गई है,जल्द चोरी का खुलासा करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : वाहन खड़े करने को लेकर आपस में भिड़े व्यापारी और छात्र, आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए कोतवाली पहुंचे