अमरोहा: कांग्रेसी नेता और उनकी पत्नी समेत छह पर धोखाधड़ी का केस

अमरोहा: कांग्रेसी नेता और उनकी पत्नी समेत छह पर धोखाधड़ी का केस

अमरोहा/डिडौली, अमृत विचार। कांग्रेस के निवर्तमान प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी और उनकी पत्नी आभा चौधरी पर भूमि के जाली कागजात तैयार कर युवक को सस्ते दामों पर भूखंड आवंटित करने का झांसा देकर 10 लाख रुपये हड़पने का आरोप है। पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस नेता समेत छह आरोपियों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज …

अमरोहा/डिडौली, अमृत विचार। कांग्रेस के निवर्तमान प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी और उनकी पत्नी आभा चौधरी पर भूमि के जाली कागजात तैयार कर युवक को सस्ते दामों पर भूखंड आवंटित करने का झांसा देकर 10 लाख रुपये हड़पने का आरोप है। पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस नेता समेत छह आरोपियों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

पंजू सराय के मूल निवासी राशिद अली की तहरीर पर थाना डिडौली में यह मुकदमा दर्ज किया गया है। राशिद अली वर्तमान में जिगर कॉलोनी निकट तिकोना पार्क मुरादाबाद में रहते हैं। आरोप है कि एक जनवरी 2018 को उनके मोबाइल पर आराध्यम इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से कॉल आई थी। कंपनी द्वारा अच्छी लोकेशन पर सस्ते भूखंड बेचने की बात कही गई थी।

इसके बाद राशिद अली अपने पिता मुजाहिद हुसैन के साथ आराध्यम के ऑफिस पहुंचे। यहां आराध्य इंफ्रा के पूर्व डायरेक्टर सचिन चौधरी व डायरेक्टर उनकी पत्नी आभा चौधरी से उनकी मुलाकात हुई। उन्होंने अपने सेल्स मैनेजर अजय देवनाथ और मोहित पांडे को बुलाकर भूखंड की जानकारी दिलाई।

उन्हें बताया गया था कि दिल्ली रोड पर आराध्यम एंपायर के नाम से 120 बीघा जमीन पर स्टालमेंट पर कॉलोनी के भूखंड तैयार जा रहे हैं। जिसमें उन्होंने आराध्यम एंपायर का नक्शा भी दिखाया। जमीन के कागजात कंपनी के नाम बताए गए। 15 जनवरी 2018 को दिल्ली रोड गजरौला में भी भूखंड दिखाए। इसके बाद 20 जनवरी 2018 को अजय देवनाथ ने उन्हें फोन पर बताया कि जोया में आराध्यम वर्ल्ड के नाम से कॉलोनी काटी (बनाई )जा रही है। राशिद अली पिता को लेकर यहां पहुंचे तो आरोपियों ने भूखंड खरीदने पर ऑफर देने की बात कही। तुरंत बुकिंग करने पर 10 लाख रुपये की कीमत वाला 72 मीटर का प्लॉट सिर्फ 5,14,296 रुपये में देने का झांसा दिया। इसके बाद राशिद अली ने दो भूखंड बुक कर दिए।

पिता के खाते से चेक द्वारा 10,28,593 रुपये आरोपियों को दे दिए। इसके बाद जांच पड़ताल में पता चला कि आरोपियों ने उक्त जमीन को फर्जी कागजात से अपने नाम करा रखा है। कॉलोनी का लेआउट भी फर्जी है। पीड़ित ने मामले की शिकायत सीओ सिटी विजय राणा से की थी। इस मामले में डिडौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक पीके चौहान ने बताया कि सचिन चौधरी, उनकी पत्नी आभा चौधरी निवासी 703 सुपरटेक कॉलोनी पाकबड़ा मुरादाबाद, अजय देवनाथ, मोहित पांडे, रिजवान, अली अकबर के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा : प्लाट दिलाने के नाम पर ठगी, पिता-पुत्र सहित दो लोगों पर मुकदमा