अमरोहा : शांतिपूर्ण संपन्न हुई बकरीद की नमाज, पुलिस-प्रशासन रहा अलर्ट

अमरोहा : शांतिपूर्ण संपन्न हुई बकरीद की नमाज, पुलिस-प्रशासन रहा अलर्ट

अमरोहा/हसनपुर/अमृत विचार। जिले भर में बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। ईदगाहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। अमरोहा में सुरक्षा व्यवस्था की कमान खुद एसपी ने संभाली और पुलिस फोर्स के साथ लकड़ा चौराहे पर मौजूद रहे। ईदगाह पर नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी …

अमरोहा/हसनपुर/अमृत विचार। जिले भर में बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। ईदगाहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। अमरोहा में सुरक्षा व्यवस्था की कमान खुद एसपी ने संभाली और पुलिस फोर्स के साथ लकड़ा चौराहे पर मौजूद रहे। ईदगाह पर नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी और फिर कुर्बानी का सिलसिला शुरु हुआ।

नगर में ग्रामीण क्षेत्रों में बकरीद की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। इस दौरान लोगों ने अमन चैन के लिए दुआएं मांगी। नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। हसनपुर के चामुंडा मंदिर के निकट स्थित ईदगाह में शांतिपूर्ण तरीके से मुस्लिम समाज के लोगों ने बकरीद की नमाज अदा की। नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखाई दिया। इतना ही नहीं ईदगाह के आसपास व मस्जिदों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान पुलिस ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से ईद का त्यौहार मनाने की अपील की।

नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग अपने-अपने घरों या एक निश्चित स्थानों पर परंपरा के अनुसार पशुओं की कुर्बानी देने में जुट गए हैं। ईदगाह पर नमाज अदा करने वाले मुस्लिम के लिए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता बदर कुरेशी, डॉक्टर अफसर अली, भाजपा नेता कालू उर्फ राकेश बंसल एवं शहजाद खान ने कैंप लगाकर ठंडा पानी एवं शर्बत का वितरण किया। अधिकारियों ने शहर इमाम से गले मिलकर ईद की बधाई दी। नमाज की सुरक्षा के मद्देनजर ईदगाह पर भारी पुलिस बल तैनात रही।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : ईद-उल-अजहा की नमाज शांतिपूर्ण संम्पन्न, गले मिलकर दी बधाई