मुस्लिम वोटों को लेकर एक्टिव मोड में आए अखिलेश यादव, एक हफ्ते में तीन मोर्चों पर दिखे सपा अध्यक्ष

मुस्लिम वोटों को लेकर एक्टिव मोड में आए अखिलेश यादव, एक हफ्ते में तीन मोर्चों पर दिखे सपा अध्यक्ष

लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव यह बखूबी जानते हैं कि यूपी की सियासत में मुस्लिम वोट बैंक एकतरफा जिसे पड़ेगा उसको चुनाव में भारी फायदा मिलेगा। इस तर्क को लेकर अखिलेश यादव काफी अलर्ट हो गए हैं। बता दें, विपक्षी दलों की नजर भी इनके वोटों पर है। इनके वोट पूरे 20 फीसदी हैं। ऐसे …

लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव यह बखूबी जानते हैं कि यूपी की सियासत में मुस्लिम वोट बैंक एकतरफा जिसे पड़ेगा उसको चुनाव में भारी फायदा मिलेगा। इस तर्क को लेकर अखिलेश यादव काफी अलर्ट हो गए हैं।

बता दें, विपक्षी दलों की नजर भी इनके वोटों पर है। इनके वोट पूरे 20 फीसदी हैं। ऐसे में अखिलेश यादव ने एक हफ्ते में तीन मोर्चे पर मुस्लिम वोटों को लेकर एक्टिव मोड में दिखे।

राज्यसभा में कपिल सिब्बल और जावेद अली खान को एक बार फिर भेजने के फैसले से लेकर आजम खान की नाराजगी को दूर करने का जिम्मा उठाते नजर आए अखिलेश यादव।

वहीं समाजवादी पार्टी ने यूपी के आजमगढ़ से लोकसभा उपचुनाव में दलित चेहरे पर दांव खेला है। जिसमे सपा ने आजमगढ़ से सुशील आनंद को उम्मीदवार बनाया है।

पढ़ें- कानपुर में भड़की हिंसा को लेकर अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा नेता को किया जाये गिरफ्तार