कानपुर में भड़की हिंसा को लेकर अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा नेता को किया जाये गिरफ्तार

कानपुर में भड़की हिंसा को लेकर अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा नेता को किया जाये गिरफ्तार

कानपुर। उत्तर प्रदेश का कानपुर जिले के में जुमे की नमाज के बाद अतिसंवेदनशील क्षेत्र थाना बेकनगंज के यतीमखाना में बाजार बंदी को लेकर दो समुदाय के बीच हिंसा भड़क उठी। दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव व बमबाजी हुई। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठी चार्ज किया। वहीं इस घटना में …

कानपुर। उत्तर प्रदेश का कानपुर जिले के में जुमे की नमाज के बाद अतिसंवेदनशील क्षेत्र थाना बेकनगंज के यतीमखाना में बाजार बंदी को लेकर दो समुदाय के बीच हिंसा भड़क उठी। दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव व बमबाजी हुई। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठी चार्ज किया। वहीं इस घटना में अब तक छह लोगों के घायल होने की खबर है जिन्हें जिला उर्सला अस्पताल में भरती कराया। वहीं करीब 18 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

वहीं इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे पुलिस और खुफिया-तंत्र की विफलता बताते हुये भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग की है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ”महामहिम राष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नगर में रहते हुए भी पुलिस और खुफिया-तंत्र की विफलता से भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए भड़काऊ बयान से, कानपुर में जो अशांति हुई है, उसके लिए भाजपा नेता को गिरफ्तार किया जाए। हमारी सभी से शांति बनाए रखने की अपील है।

बता दें कि बवाल की सूचना पर डीएम और संयुक्त पुलिस आयुक्त समेत भारी फोर्स मौके पर पहुंचा और पैदल मार्च करते हुए लोगों को समझाने का प्रयास किया। उधर, सीएम योगी ने सख्‍त कार्रवाई के न‍िर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा मोहम्मद साहब पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार दोपहर नमाज के बाद नई सड़क पर लोगों की भीड़ जुटने शुरू हो गई। आरोप है कि प्रदर्शन के बाद वर्ग विशेष की ओर से पथराव शुरू हो गया जवाब में दूसरी तरफ से भी पथराव किया गया।

यह भी पढ़ें:-आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव : अखिलेश यादव ने दलित चेहरे पर दिखाया भरोसा, सुशील आनंद को बनाया उम्मीदवार

ताजा समाचार