24 घंटों में बढ़े कोरोना के 65% केस, 268 लोगों की गई जान, ओमिक्रोन के 961 हुए मरीज

नई दिल्ली। देशभर में मंगलवार को कोरोना के 9195 कोरोना केस आए थे. अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार की रिपोर्ट जारी की है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 13,154 नए कोरोना केस आए और 268 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। वहीं ओमिक्रोन देश के 22 राज्यों तक जा पहुंच गया है। दिल्ली …

नई दिल्ली। देशभर में मंगलवार को कोरोना के 9195 कोरोना केस आए थे. अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार की रिपोर्ट जारी की है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 13,154 नए कोरोना केस आए और 268 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। वहीं ओमिक्रोन देश के 22 राज्यों तक जा पहुंच गया है। दिल्ली में 263 और महाराष्ट्र में 252 मामलों के साथ देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 961 हो गई है। एक दिन में कोरोना के मामले 65 फीसदी तक बढ़ गए हैं।

ये भी पढ़े-

कश्मीर में आतंकियों से हुई सुरक्षा बलों की टक्कर, मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी ढेर