फतेहपुर में दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

फतेहपुर में दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले में एक बार फिर अपराध के ग्राफ में तेजी से बढ़ोतरी हो गई है। आए दिन हो रही हत्याओं से जिले का माहौल खराब हो गया है। ताजा मामला थरियांव थाना क्षेत्र का है जहां रविवार को दिनदहाड़े जंगल में एक युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी गई। जानकारी …

फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले में एक बार फिर अपराध के ग्राफ में तेजी से बढ़ोतरी हो गई है। आए दिन हो रही हत्याओं से जिले का माहौल खराब हो गया है। ताजा मामला थरियांव थाना क्षेत्र का है जहां रविवार को दिनदहाड़े जंगल में एक युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी गई।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बेंती सादात गांव निवासी हरिशंकर गुप्ता (30) अपने खेतों के पास पेड़ की छांव में दोपहर में आराम कर रहा था। उसी दौरान अज्ञात हमलावरों द्वारा हरिशंकर की गोलीमार कर हत्या कर दी गई है। घटना रविवार दोपहर करीब 2 से 3 के बीच की बताई जा रही है स्थानीय लोगों ने शव देख पुलिस को सूचना दी है।

मृतक हरिशंकर के सिर में सटाकर गोली मारी गई है। मृतक अपने पांच भाइयों में तीसरे नम्बर का था दो बड़े भाइयों की शादी हो चुकी है चौथे नम्बर वाले भाई की भी शादी हो चुकी है लेकिन हरिशंकर ने अब तक शादी नहीं की थी।

घटना स्थल पर एसपी राजेश कुमार सिंह, अपर एसपी राजेश कुमार, सीओ प्रगति यादव सहित थरियांव थाना प्रभारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौजूद रहे। एडिशनल एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सिर में गोली लगी हुई है। एक सदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-Breaking News: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, कल ही वापस ली गई थी सरकारी सुरक्षा

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक