iPhone में लग जाएगा आपके Android फोन का चार्जर, जल्द होगा बड़ा बदलाव

iPhone में लग जाएगा आपके Android फोन का चार्जर, जल्द होगा बड़ा बदलाव

कैलिफोर्निया। कैलिफोर्नियन टेक कंपनी Apple के iPhone यूजर्स को जल्द ही एंड्रॉयड डिवाइसेज में लगने वाले चार्जर्स की मदद से डिवाइस चार्ज करने का विकल्प मिल सकता है। ब्लूमबर्ग के मार्क गर्मन ने अपने न्यूजलेटर के Power On न्यूजलेटर में बताया कि अगले साल iPhones में Apple USB टाइप-C पोर्ट दे सकती है। वहीं, कंपनी …

कैलिफोर्निया। कैलिफोर्नियन टेक कंपनी Apple के iPhone यूजर्स को जल्द ही एंड्रॉयड डिवाइसेज में लगने वाले चार्जर्स की मदद से डिवाइस चार्ज करने का विकल्प मिल सकता है। ब्लूमबर्ग के मार्क गर्मन ने अपने न्यूजलेटर के Power On न्यूजलेटर में बताया कि अगले साल iPhones में Apple USB टाइप-C पोर्ट दे सकती है। वहीं, कंपनी के TWS ऑडियो डिवाइस AirPods में यह कनेक्टिविटी आने में कम से कम दो साल का वक्त लग सकता है। यानी कि साल 2024 तक सिर्फ आईफोन्स ही नहीं, एयरपॉड्स को भी एंड्रॉयड फोन चार्जर्स से चार्ज हो सकेंगे।

क्या कहा गया है रिपोर्ट में ?
रिपोर्ट में कहा गया कि USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट अगले साल लॉन्च होने वाले iPhone 15 लाइनअप में देखने को मिल सकता है। हालांकि, शुरू में केवल हाई एंड मॉडल iPhone 15 Ultra में यह फीचर दिया जाएगा। ऐपल ने इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन उसपर लंबे वक्त से टाइप-C पोर्ट वाले आईफोन लाने का दबाव डाला जा रहा है।

ये भी पढ़ें : 5G से गांवों का होगा कायाकल्प, ‘जियो गऊ समृद्धि’ से लंपी जैसी बीमारियां होंगी बेअसर

यूरोपियन कानून का पालन करने को कहा
टेक कंपनी ने यूरोपियन कानून का पालन करने को कहा गया है, जहां सभी स्मार्टफोन्स में USB-C पोर्ट देना अनिवार्य कर दिया गया है। जल्द वहां इससे जुड़े आधिकारिक कानून का निर्माण होने जा रहा है, जिससे यूजर्स को अलग-अलग तरह के चार्जर्स के बजाय एक चार्जर का विकल्प मिले। बॉक्स में चार्जिंग एडॉप्टर ना देने और नियमों का पालन ना करने के चलते ऐपल कई बार जुर्माना भी भर चुकी है।

USB-C चार्जिंग पोर्ट का सपोर्ट मिल सकता है
मार्क गर्मन की मानें तो Apple की अन्य मोबाइल एक्सेसरीज और मैक एक्सेसरीज में भी USB-C चार्जिंग पोर्ट का सपोर्ट मिल सकता है, जिनमें मैजिक माउस और मैजिक कीबोर्ड वगैरह शामिल हैं। हालांकि, एयरपॉड्स, एयरपॉड्स प्रो और एयरपॉड्स मैक्स को USB-C पोर्ट मिलने में साल 2024 तक का वक्त जरूर लग सकता है। यूजर्स के लिहाज से यह अच्छा फैसला साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी वाले ऐप से कैसे बचा जाए? यहां देखें तरीके