लखीमपुर खीरी : भट्ठा नयापुरवा में लगी भीषण आग से 25 घर खाक

गृहस्थी का सामान भी जलकर हुआ खाक, खाने को भी नहीं बचा अनाज

लखीमपुर खीरी : भट्ठा नयापुरवा में लगी भीषण आग से 25 घर खाक

मितौली/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत ग्रंट इनायत चीफ के गांव भट्ठा नया पुरवा में मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गयी। इस भीषण अग्निकांड में करीब 25 लोगों के आशियाने जलकर राख के ढेर में बदल गए। उनमें रखा सारा गृहस्थी का सामान और अनाज भी जल गया। हादसे के पूरे गांव में चीख पुकार मची हुई है। पूर्व सांसद जुगल किशोर व प्रशासन से नायब तहसीलदार, बीडीओ आदि गांव पहुंचे। पीड़ितों को कंबल व राशन वितरण किया है।

हादसा मंगलवार की दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे के करीब हुआ। गांव भट्ठा नया पुरवा के अधिकतर ग्रामीण खेतों में काम करने गए थे। महिलाएं और बच्चे घरों पर थे। अचानक गांव में आग भड़क उठी। लोग कुछ समझ पाते और मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश करते। इससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया। पछुआ हवा चलने से आग इतनी विकराल हो गई कि लोग अपने घरों से बिस्तर, कपड़े, राशन आदि भी नहीं निकाल पाए। देखते ही देखते आग ने करीब 25 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। चारों तरफ महिलाओं और बच्चों की चीख पुकार सुनाई दे रही थीं। आग लगने की सूचना पर जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझा पातीं। तब तक घरों में खड़ी बाइक, राशन, आभूषण के साथ ही कपड़े, बिस्तर, अनाज आदि सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। घटना के बाद आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लाग मौके पर पहुंच गए। फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से तीन गाड़ियों को लगाकर जैसे-तैसे आग बुझाई। गांव निवासी विनोद साहनी की बाइक, सिलाई मशीन, राशन, राजेंद्र कुमार गैस सिलेंडर, पंखा चूल्हा,  चंद्रपाल, ध्रुव कुमार, रामकरन, मनोज कुमार के 7000 रुपये समेत 25 लोगों के घरों का सामान आदि जलकर नष्ट हो गया। 

279

बेटी को देने के लिए रखे डेढ़ लाख के आभूषण जले
गांव भट्ठा नया पुरवा निवासी शेषनाथ की पुत्री की शादी तय है, जिसकी तैयारियां भी परिवार के लोग जोरों से कर रहे थे। मंगलवार को लगी आग ने उनका सब कुछ जलकर नष्ट कर दिया। शेषनाथ ने बताया कि उन्होंने बेटी के लिए डेढ़ लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण खरीदकर रखे थे, जो भी आग की भेंट चढ़ गए। 

277

दो गैस सिलिंडर फटने से मची भगदड़ 
लोग आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे। बताते हैं कि इसी बीच अलग-अलग घरों में रखे घरेलू गैस के दो सिलिंडर तेज धमाके के साथ फट गए। धमाका इतनी तेज हुआ कि लोग हिल उठे। इससे कुछ देर के लिए तो अफरा-तफरी मच गई। लोग अन्य सिलिंडरों के फटने की आशंका को लेकर आशंकित रहे।   

280
 
पूर्व सांसद व राजस्व कर्मियों ने की मदद
भट्टा नया पुरवा में आग लगने की सूचना पर पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद ने आग से पीड़ित 25 लोगों को एक-एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी। अधिकारियों को हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिए। वहीँ नायब तहसीलदार, कानूनगो आदि ने सभी पीड़ितों को दो-दो कंबल व राशन वितरण किया। अग्निकांड की रिपोर्ट प्रशासनिक अधिकारियों को भेजी है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : पीड़िता की मां के बयानों और मेडिकल रिपोर्ट पर होगी कार्रवाई

ताजा समाचार