कन्नौज: अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग, दो दमकल गाड़ियों ने पाया काबू

हरदोई रोड तिराहा के निकट है अगर बत्ती फैक्ट्री

कन्नौज: अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग, दो दमकल गाड़ियों ने पाया काबू
अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग को काबू करने का प्रयास करती दमकल टीम

कन्नौज, अमृत विचार। हरदोई रोड तिराहे के निकट अगरबत्ती फैक्ट्री में फिर से रात में आग धधक गई। सूचना पर पहुंची दो दमकल की गाड़ियों ने करीव 06 घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। इससे पहले 2021 में इसी फैक्ट्री में आग लगने से चार लोगों की हो चुकी मौत।

सदर कोतवाली के मोहल्ला हाजीगंज निवासी राजू खां की हरदोई रोड तिराहा के निकट अगरबत्ती फैक्ट्री है। वर्तमान में यह फैक्ट्री बंद चल रही है। इस की रखवाली करने के लिये जफर नाम का व्यक्ति रहता है। सोमवार की रात किसी समय अगरबत्ती फैक्ट्री में किसी समय आग लग गई। सुवह होने पर जब कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर पहुंचा तो अगरबत्ती बनाने के बुरादे की लगी बोरियों में आग धधक रही थी। यह देख कर्मचारी ने मालिक को घटना की सूचना दी। 

सूचना पर फैक्ट्री मालिक ने दमकल विभाग को फोन कर आग लगने की जानकारी दी। सूचना पर 10:30 बजे के करीव दमकल की दो गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची। लगातार दमकल ने पानी की बैछार डाली पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस पर दमकल की गाड़ियों ने दोवारा पानी लेकर करीव छह घंटे तक किये प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। फैक्ट्री मालिक के न मिलपाने के आग से कितना नुसान हुआ इस की जानकारी नहीं हो सकी।

ये भी पढ़ें- कन्नौज में मीनिंग न बता पाने पर टीचर ने की निर्दयता: बच्ची को बाल पकड़कर पीटा, सोशल मीडिया में VIDEO वायरल, आरोपी गिरफ्तार