Lucknow news : पिता को खाना देकर घर लौट रहे तीसरी के छात्र को ट्रक ने रौंदा

छात्र की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चौकी का घेराव कर कार्रवाई की मांग

Lucknow news : पिता को खाना देकर घर लौट रहे तीसरी के छात्र को ट्रक ने रौंदा

अमृत विचार, बीकेटी : बीकेटी थाना अंतर्गत इंटौजा कुर्सी मार्ग पर महोना चौराहे पर मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां, मजूदरी कर रहे पिता को खाना देकर घर लौट रहे साइकिल सवार छात्र अंश (12) को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। ट्रक का पहिया छात्र पर उतर गया। जिससे घटनास्थल पर छात्र की मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक को दबोच लिया। इसके बाद परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस चौकी के बाहर हंगामा करने लगे। हंगामे की जानकारी मिलते ही भाजपा विधायक योगेश शुक्ला मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को कार्रवाई किए जाने का आश्वसन देते हुए शांत कराया। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस चौकी

प्रशिक्षु एसीपी अनुष्का के मुताबिक, नगर पंचायत महोना निवासी वार्ड संख्या 10 कसाई मोहल्ला निवासी मोहित मजूदरी करते हैं। उनका बेटा अंश प्राथमिक विद्यालय में तीसरी कक्षा में पढ़ता था। मंगलवार दोपहर मोहित प्लंबर का काम कर रहे थे। तभी अंश उन्हें साइकिल से खाना देकर घर लौट रहा था। महोना चौराहे पर पीछे एक तेज रफ्तार ट्रक ने अंश का कुचल दिया। ट्रक का पहिया अंश के शरीर पर उतर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक पर गन्ना लदा था। छात्र को कुचलने के बाद चालक ने घटनास्थल से भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने घेराबंदी कर ट्रक चालक को धर लिया। इसके बाद ट्रक चालक की पिटाई कर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वहींं, हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

आक्रोशित भीड़ (2)

जिसके बाद परिजन आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। परिजनों के साथ मौजूद ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। उसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस चौकी के सामने हंगामा किया। हंगामे की जानकारी मिलते ही विधायक योगेश शुक्ला,  एसडीएम बीकेटी सतीश चंद्र त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गए। विधायक की मौजूदगी में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजने की बात कही तब परिजन इंकार करने लगे। इसके बाद विधायक और एसडीएम ने पीड़ित परिवार को उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वसन देते हुए उन्हें शांत कराया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज चालक की गिरफ्तारी की है।

ट्रक

महोना चौकी का किया ग्रामीणों ने  घेराव 

घटना के बाद पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर उसे महोना चौकी के अंदर बैठा दिया। जिससे महिलाएं व पुरुष नाराज हो गए। उसे बाहर निकालने की मांग करने लगे। चौकी का घेराव किया ।लेकिन मौके पर मौजूद प्रशिक्षु एसीपी अनुष्का ने महिलाओं को शांत कराया तथा कार्यवाही का आश्वासन दिलाया। इसके बाद महिलाएं वापस लौट आई।

यह भी पढ़ें- अदालत का फैसला : नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले को 20 वर्ष की सजा

ताजा समाचार