Accidents in Barabanki : सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, तीन जख्मी

Accidents in Barabanki : सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, तीन जख्मी

बाराबंकी, अमृत विचार। जिले के जैदपुर, बड्डूपुर, कुर्सी, फतेहपुर और टिकैतनगर थाना क्षेत्र में हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पहला हादसा :- सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पेरी निवासी विकेश रावत पुत्र पप्पू लाल जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नानमऊ निवासी बृजेश के घर पर आयोजित तिलक समारोह में शामिल होने आया था। सोमवार रात को विकेश रावत समारोह से वापस बाइक से अपने घर लौट रहे थे। वह बाइक लेकर हरख चौराहे पहुंचा था कि तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें विकेश गंभीर रूप से घायल हो गया और दम तोड़ दिया। वहीं चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को थाने ले जाकर सीज कर दिया। विकेश के के भाई लवकुश की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

अलग-अलग हादसों में दो मौतें

सीतापुर जनपद के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के खैरपुर गांव निवासी राजाराम प्रजापति (45) पुत्र स्वर्गीय दयाराम प्रजापति मंगलवार को अपनी मोटरसाइकिल से जा घर जा रहा था। लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर वह बड्डूपुर कस्बा पहुंचा था, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार राजाराम गंभीर रूप से घायल हो सड़क पर गिर गया। पुलिस ने उसे सीएचसी महमूदाबाद (सीतापुर) में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान राजाराम की मौत हो गई। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ने बताया शव को पीएम के लिए भेजा गया है। ट्रक पुलिसके कब्जे में हैं। वहीं दूसरे हादसे में कुर्सी कस्बे के बाडा मोहल्ले के निवासी हारून अहमद उर्फ राजू बंबइया (55) पुत्र अब्दुल हमीद मंगलवार को लखनऊ से अपनी कर से कस्बा कुर्सी आ रहे थे। लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर अमरसंडा गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार हारुन को गंभीर हालत में लखनऊ स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पिकअप चालक समेत दो घायल

नियामतगंज स्थित चौधरी फिलिंग स्टेशन के सामने सोमवार देर रात बारिनबाग़ से भेलसर की ओर जा रही एक पिकअप घने कोहरे में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराकर पलट गई। इस घटना में तेज रफ्तार पिकअप के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पिकअप चालक व उसका सहयोगी घायल हो गए।

कार की टक्कर से बाइक सवार घायल

बड्डूपुर थानाक्षेत्र के शाहपुर भगौली निवासी शिवम गुप्ता (25) सोमवार की रात फतेहपुर आ रहा था। फतेहपुर भगौली मार्ग पर ग्राम झांसापुरवा के पास पीछे से आ रही कार ने बाइक को ठोकर मार दी। जिससे शिवम गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे एम्बुलेंस से सीएचसी लाया गया। जहां से उसको चिकित्सक से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025 : पर्यटन विकास के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण, मेलाधिकारी और डीएम थे मौजूद

ताजा समाचार