चित्रकूट: पुलिस ने किया खुलासा...नटों ने डकैती के दौरान की थी मासूम मुस्कान की हत्या, दो गिरफ्तार 

चित्रकूट: पुलिस ने किया खुलासा...नटों ने डकैती के दौरान की थी मासूम मुस्कान की हत्या, दो गिरफ्तार 

चित्रकूट, अमृत विचार। आखिरकार वारदात के 11 दिन बाद पुलिस ने गल्ला व्यापारी की पुत्री मुस्कान की हत्या का खुलासा कर दिया। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि नटों ने व्यापारी के घर डकैती डाली थी और पहचान लिए जाने के डर से मुस्कान की हत्या कर दी थी। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और इनसे नकदी और जेवर बरामद किए गए हैं। तीन आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। 

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को इसकी जानकारी दी। गौरतलब है कि 15 नवंबर की शाम कर्वी कोतवाली अंतर्गत बनवारीपुर मोड़ कसहाई निवासी गल्ला व्यापारी शिवनरेश अग्रहरि की बेटी मुस्कान (14) की उस समय गला रेतकर हत्या कर दी गई थी, जब वह पत्नी नीतू और बच्चों के साथ दुकान पर थे। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की थी। एसपी ने बताया कि इस खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया था। बताया कि विवेचना के दौरान मुखबिर से जानकारी मिली कि यह वारदात नटों ने की है। 

एसपी ने बताया कि एसओजी व कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों रहीस पुत्र रफीक खान और कल्लू पुत्र सोडढा खान को मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे राजापुर महुआगांव के शिवरहा तालाब के पास से गिरफ्तार किया। ये लोग सड़क पर किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने रहीस से 11500 रुपये और कल्लू से गहने और 9500 रुपये बरामद किए।

ये भी पढ़ें- चित्रकूट या गोंडा के तुलसीदास: मानस के रचयिता की जन्मस्थली का विवाद भी पहुंचा कोर्ट, यह ऐतिहासिक तथ्य हैं आधार..25 नवंबर को सुनवाई

ताजा समाचार

Prayagraj News : दुष्कर्म और अपहरण मामले में पीड़िता के खुद शामिल होने की संभावना पर आरोपियों को किया बरी
अमरोहा: बरात चढ़ने के बाद बच्चों ने लूट लिया दूल्हे के नोटों का हार, जानिए मामला
पीलीभीत: पूरनपुर पहुंचे भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- सरकार दलित और पिछड़ों का छीन रही अधिकार
प्रतापगढ़ : राजा भैया बोले, बांग्लादेश की कट्टरवादी तानाशाही सरकार हिंदुओं पर कर रही अत्याचार
पीलीभीत: स्कूल में जमीन पर बैठकर पढ़ाई, सर्दी का सितम झेलेंगे नौनिहाल
Prayagraj News : संभल हिंसा से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले को जमानत बांड पर तत्काल रिहा करने का आदेश