आपको भी है सोते समय दांत किटकिटाने की आदत, इन घरेलू उपायों की मदद से करें दूर

आपको भी है सोते समय दांत किटकिटाने की आदत, इन घरेलू उपायों की मदद से करें दूर

अक्सर देखा गया है कई लोगों को सोते समय दांत किटकिटाने की आदत होती है। ये दिकक्त ज्यादातर उन लोगों को होती है, जो स्ट्रेस, चिंता या फिर किसी तरह के डिप्रेशन से गुजर रहे हों। वहीं इसके अलावा शराब का अधिक सेवन, तंबाकू खाना, धूम्रपान इत्यादि कारणों से दांत किटकिटाने की आदत हो सकती …

अक्सर देखा गया है कई लोगों को सोते समय दांत किटकिटाने की आदत होती है। ये दिकक्त ज्यादातर उन लोगों को होती है, जो स्ट्रेस, चिंता या फिर किसी तरह के डिप्रेशन से गुजर रहे हों। वहीं इसके अलावा शराब का अधिक सेवन, तंबाकू खाना, धूम्रपान इत्यादि कारणों से दांत किटकिटाने की आदत हो सकती है। अगर आप भी इस परेशानी को से जूझ रहे हैं और इसको कम करना चाहते हैं तो आप कुछ आसान से घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें- करी पत्ते से सफेद बालों की समस्या करें दूर, हेयर मास्क से बाल बनाएं हेल्दी और शाइनी

गर्म सिंकाई करें
अगर आप सोते समय दांत किटकिटा रहे हैं तो गर्म सिंकाई करें। यह जबड़ों में होने वाली सूजन को कम करता है। साथ ही ब्लड फ्लो बढ़ाता है। इससे दांत किटकिटाने की परेशानी दूर हो सकती है।

स्ट्रेस को करें कम

बता दें स्ट्रेस ज्यादा लेने की वजह से भी दांत किटकिटा सकते हैं। इस स्थिति में स्ट्रेस को कम करें। हमेशा खुश रहें और चिंता से दूर रहें। इससे दांत किटकिटाने की परेशानी दूर हो सकती है।

हल्दी वाले दूध का करें सेवन
दांत किटकिटाने की परेशानी को कम करने के लिए हल्दी वाला दूध पिएं। हल्दी वाला दूध पीने से दांत किटकिटाना दूर होगा। वहीं ये जबड़ों में होने वाली सूजन और दर्द को कम करता है। साथ ही आपको काफी आराम मिलेगा।

पोषक तत्वों से भरपूर आहार का करें सेवन
आप दांत किटकिटाने की परेशानी को दूर करने के लिए मैग्नीशियम से भरपूर आहार का सेवन करें। इसके लिए अपने आहार में रोजाना डेयरी प्रोडक्ट्स, हरी सब्जियां, नट्स, बीज और ड्राई फ्रूट्स को शामिल करें। इससे आपको काफी फायदा मिलेगा.

जबड़े की स्ट्रेचिंग करें
आपको बता दें जबड़ों की स्ट्रेचिंग करने से भी दांत किटकिटाने की परेशानी दूर हो सकती है। इसके लिए रोजाना च्युइंगम चबाएं। साथ ही कुछ हल्के-फुल्के एक्सरसाइज करें। इससे जबड़ों की सूजन दूर होगी। साथ ही दांत किटकिटाने की परेशानियों से भी छुटकारा मिलेगा।

ये भी पढ़ें- बारिश के इस मौसम में खाएं मेथी और पालक के पकौड़े, इन्हें खाने से नहीं बढ़ेगा वजन, जानिए रेसिपी

 

 

ताजा समाचार

Kanpur: यूपी बोर्ड परीक्षा: शहर के 123 केंद्रों में होगी परीक्षा, नहीं बढ़ेगी प्रस्तावित सूची
बहराइच: बिना लाइसेंस के खाद बिक्री करने पर केस, दुकान सील
कानपुर के पनकी क्षेत्र में 'संतरी का बैल छाप' ट्रेडमार्क उल्लंघन पर कार्रवाईः अदालत के आदेश पर सख्त कार्रवाई
प्रतिबंध चौंकाने वाला नहीं, अगर भाजपा में शामिल होता हूं तो यह हटा दिया जाएगा...बजरंग पूनिया का बड़ा बयान 
Kanpur: टेनरियों की बंदी: चमड़ा कारोबार की खराब होती साख, फंसता निर्यात, विदेशी ग्राहक समय पर आपूर्ति के लिए हो जाते चिंतित
मीराबाई चानू रिहैब जारी रखने के लिए विश्व चैंपियनशिप में नहीं लेंगी हिस्सा