शाहजहांपुर: बंडा पुलिस ने चोरी के वाटर पम्पिंग सेट सहित चोर को किया गिरफ्तार

अंधेरे का फायदा उठाकर दो साथी चोर हो गए फरार 

शाहजहांपुर: बंडा पुलिस ने चोरी के वाटर पम्पिंग सेट सहित चोर को किया गिरफ्तार

शाहजहांपुर, अमृत विचार। बंडा पुलिस ने वाटर पम्पिंग सेट चोरी के मामले में गांव गहलुइया निवासी सुखविंदर सिंह को लालपुर आजादपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर एक मकान के अंदर से चोरी किया गया वाटर पम्पिंग सेट बरामद कर लिया।

वाटर पम्पिंग सेट चोरी के मामले की रिपोर्ट बंडा क्षेत्र के गांव पट्टी छज्जुपुर निवासी मनोज कुमार ने गहलुइया निवासी सुखविंदर सिंह और देवकली निवासी अंकित, दीपक सिंह के खिलाफ दर्ज कराई थी। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह कर रहे हैं। अधिकारियों के आदेश के अनुपालन में चोरों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी और माल बरामदगी के लिए एक टीम का गठन किया गया। मंगलवार रात विवेचक सत्यवीर सिंह ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर लालपुर आजादपुर  के पास से सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया। मौके से अंकित और दीपक सिंह अंधेरे का फायदा पाकर भाग गए। पूछताछ में अभियुक्त सुखविंदर सिंह ने बताया कि साहब हम लोगों को पैसे की जरूरत थी, इसलिए 22 नवंबर की रात में गांव कंचनपुर के खेत से अपने दो साथी अंकित व दीपक सिंह के साथ एक पम्पिग सेट इंजन चोरी किया था, जो खाली पडे़ मकान की चार दीवारी के अन्दर छिपा रखी है। उसी को हम तीनों बेचने के लिए ले जाने के लिए इकठ्टा हुए थे कि पकड लिए गए। अभियुक्त सुखविंदर सिंह ने खाली पडे मकान की दीवारों के अन्दर पहुंचकर पम्पिंग सेट इंजन बरामद कराया।

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद