Kanpur: एपी फैनी नजूल संपत्ति की फिर खुली फाइल, कहां और किस स्तर पर हुई चूक, होगी जांच

Kanpur: एपी फैनी नजूल संपत्ति की फिर खुली फाइल, कहां और किस स्तर पर हुई चूक, होगी जांच

कानपुर, अमृत विचार। एपी फैनी कंपाउंड की नजूल संपत्ति की खरीद-फरोख्त करने वालों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। नजूल संपत्ति की फिर से जांच शुरू हो गई है। इसकी समीक्षा डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी को सौंपी गई है। जिसमें यह पता किया जाएगा कि पुलिस से कहां चूक हुई और किस स्तर पर हुई। 

चुन्नीगंज स्थित एपी फैनी कंपाउंड की नजूल जमीनों को खंड-खंड करके खरीद-फरोख्त हुई थी। यहां सलीम बिरयानी का 450 वर्गमीटर का प्लाट, पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया के 100-100 वर्गगज के दो प्लाट हैं। मामले में कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। विवेचक ने जमीन की खरीद-फरोख्त में शामिल रहे सलीम बिरयानी व पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया समेत 15 लोगों को सफीना नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया था। सलीम बिरयानी से तो कई बार पूछताछ हुई।   

इसके बाद पुलिस की जांच में ढिलाई शुरू हो गई। जिसका फायदा उठाकर सलीम बिरयानी ने कोर्ट से अरेस्ट स्टे ले लिया। अब मंगलवार को मेघदूत होटल के पीछे जमीन कब्जाने के मामले में पूर्व प्रेस क्लब महामंत्री कुशाग्र पांडेय को जेल भेजने के बाद एपी फैनी कंपाउंड जमीन का मामला फिर तूल पकड़ गया है। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने नजूल संपत्ति की समीक्षा करने के निर्देश डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी को दिया है। चूक की जांच कर रिपोर्ट मांगी है।

यह भी पढ़ें- कानपुर में गरजा बुलडोजर: 73 करोड़ की जमीन कराई खाली, केडीए ने पनकी, शताब्दी नगर, बारासिरोही में चलाया अभियान