Chitrakoot में कल आ सकते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: मंडलीय विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
चित्रकूट, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को चित्रकूट आ सकते हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे और कई विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। वह यहां रात्रि विश्राम भी करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर गुरुवार सुबह बांदा मेडिकल कालेज हेलीपैड पर उतरेगा। वह वहां से प्रदेश संगठन महामंत्री तेलंगाना चंद्रशेखर के महुआ गांव स्थित आवास जाएंगे और वहां उनकी दिवंगत माताजी को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद वह हेलीपैड से कार से चित्रकूट रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री के हेलीकाप्टर के यहां देवांगना एयरपोर्ट पर दोपहर को उतरेगा। कुछ देर पीडब्लूडी सर्किट हाउस में विश्राम करने के बाद वह कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। मंडलीय समीक्षा बैठक में वह मंडल में विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेंगे। इसके बाद उनका जिले की विकास योजनाओं से संबंधित योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का कार्यक्रम है।
शाम को कुछ देर सर्किट हाउस में विश्राम के बाद मुख्यमंत्री तीर्थक्षेत्र में मंदाकिनी तट किनारे रामघाट में संध्या आरती करेंगे। इसके बाद वह सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। उनके अब तक की मिली जानकारी के तहत कार्यक्रम के अनुसार, शुक्रवार की सुबह मुख्यमंत्री देवांगना एयरपोर्ट से लखनऊ चले जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Kanpur: 1000 करोड़ की जमीन कब्जाने का मामला: अवनीश दीक्षित जा चुके जेल, अब फरार आरोपियों पर घोषित होगा इनाम