श्रीकृष्ण की पूजा करते हुए ऋषि सुनक ने पत्नी संग शेयर की तस्वीर, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ

श्रीकृष्ण की पूजा करते हुए ऋषि सुनक ने पत्नी संग शेयर की तस्वीर, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की रेस में शामिल भारतीय मूल के ऋषि सुनक कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर पहुंचे और भगवान कृष्ण के दर्शन किए। सुनक के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी मौजूद रहीं। पत्नी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए सुनक ने ट्विटर पर लिखा, ‘आज मैं अपनी पत्नी अक्षता के …

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की रेस में शामिल भारतीय मूल के ऋषि सुनक कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर पहुंचे और भगवान कृष्ण के दर्शन किए। सुनक के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी मौजूद रहीं। पत्नी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए सुनक ने ट्विटर पर लिखा, ‘आज मैं अपनी पत्नी अक्षता के साथ जन्माष्टमी के अवसर पर भक्तिवेदांत मनोर (ISKCON Bhaktivedanta Manor) गया। यह एक लोकप्रिय हिंदू त्योहार है जो भगवान कृष्ण के जन्मदिन वाले दिन मनाया जाता है।’ कृष्ण जन्माष्टमी एक हिंदू त्योहार है जिसे दुनियाभर में हिंदू श्रद्धालु भगवान कृष्ण के जन्मदिवस के रूप में मनाते हैं।

 

भारत के पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल ने ऋषि सुनक कि सराहना करते हुए ट्वीट कर कहा कि वह अमेरिका में भारतीय मूल के कई नेताओं के विपरीत अपने धर्म और संस्कृति से जुड़े हुए हैं। मैं उन्हें एक नेता के रूप में नहीं बल्कि एक इंसान के तौर पर इसका श्रेय देता हूं। विडंबना है कि उन्हें भारत में नॉन सेक्युलर के तौर पर देखा जाएगा।

रूपेन चौधरी नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय मूल के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक जन्माष्टमी पूजा के लिए अपनी पत्नी के साथ इस्कॉन मंदिर पहुंचे। उम्मीद है कि भारत के सेक्युलर्स को इससे कोई शिकायत नहीं होगी।

नारायण मूर्ति के दामाद हैं ऋषि सुनक
ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति भारतीय बिजनसमैन नारायण मूर्ति की बेटी हैं। दोनों की मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी जब सुनक स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए कर रहे थे। साल 2006 में बैंगलुरू में दो दिवसीय समारोह में दोनों की शादी हुई थी। सुनक का जन्म ब्रिटेन के साउथ हैंपटन में हुआ था और उनके माता-पिता भारतीय थे। बोरिस जॉनसन कैबिनेट में वह वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे थे और फिलहाल ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री बनने की रेस में लिज ट्रस को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

पांच सितंबर को घोषित होंगे परिणाम
ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद के दोनोंउम्मीदवार लिज ट्रस और ऋषि सुनक शुक्रवार शाम को मैनचेस्टर में गर्मियों की लंबी प्रतियोगिता में दर्जनों जगह चुनावी जनसंपर्क करेंगे। दोनों का प्रयास है कि वह अधिक से अधिक मतदाता उनके पक्ष में मतदान करें। इसी उम्मीद के साथ दोनों पांच सितंबर को घोषित किये जाने वाले परिणामों का इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है पाकिस्तान, कश्मीर मुद्दे को लेकर शहबाज शरीफ ने कही ये बात