हज यात्रा: 55 महिलाओं सहित 140 का हुआ टीकाकरण, नौ मई को मक्का मदीना के लिए पहला जत्था होगा रवाना

हज यात्रा: 55 महिलाओं सहित 140 का हुआ टीकाकरण, नौ मई को मक्का मदीना के लिए पहला जत्था होगा रवाना

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। मक्का मदीना जाने वालों का पहला जत्था नौ मई को रवाना होगा। इसके लिए सोमवार को थरबरनगंज की जामा मस्जिद में शिविर लगाकर 140 लोगों का टीकाकरण हुआ।

जामा मस्जिद के पेश इमाम मौला इशहाक ने बताया कि शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों ने 55 महिलाओं और 85 पुरुषों का वैक्सीनेशन कर पोलियो ड्रॉप पिलाई। उन्होंने बताया हज जाने वाले सभी लोगों को यात्रा के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के अलावा मक्का और मदीना पहुंचने के बारे में जानकारी देकर मुल्क की सलामती और उन्नति के लिए दुआ करने के लिए कहा गया। उन्होंने बताया कि जिले से सभी लोग आठ मई को लखनऊ पहुंचेंगे और फिर वहां से नौ मई को हज यात्रा के लिए रवाना होंगे।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: दिलावरपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट, पथराव से दंपती घायल