सुलतानपुर: गुंगवाछ हत्याकांड में नहीं दर्ज हो सकी गवाही

सुलतानपुर: गुंगवाछ हत्याकांड में नहीं दर्ज हो सकी गवाही

सुलतानपुर,अमृत विचार। अमेठी के गुंगवाछ मौजा के राजापुर में दो साल पूर्व चार लोगों की सनसनीखेज हत्या के मामले में वादी मुकदमा अमरजीत यादव का मुख्य बयान एडीजे चतुर्थ जलाल मोहम्मद अकबर की  अदालत में बीती तारीख पर दर्ज किया गया था। सोमवार को वादी की शेष गवाही की कार्रवाई में तारीख नियत थी। वादी पक्ष के वकील रवि शुक्ल ने बताया कोर्ट जज के निरीक्षण पर होने के कारण अब सुनवाई दो मई को होगी। 

सम्पत्ति विवाद में 15 मार्च 2022 को गुंगवाछ में सनसनीखेज घटना में संकठा यादव, हनुमान प्रसाद, अमरेश यादव और नइका देवी की हत्या कर दी गई थी, जबकि कई अन्य घायल हुए थे। मामले में पूर्व प्रधान के पुत्र अमरजीत यादव ने केस दर्ज कराया था। चार लोगों की एक साथ हत्या होने से गांव में दहशत फैल गई थी। हाईकोर्ट ने मुकदमे के शीघ्र निस्तारण का आदेश भी दिया है। मामले में रामदुलारे यादव, अखिलेश ,बृजेश व छोटू उर्फ अभिषेक, प्रधान आशा तिवारी, प्रधानपति रामशंकर तिवारी और प्रधान के पुत्र नितिन तिवारी पर चार्जशीट दाखिल हुई है।

यह भी पढ़ें: श्रावस्ती: हत्या के मामले में आजीवन कारावास