स्ट्राइकर वंदना कटारिया का मानना- हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं

स्ट्राइकर वंदना कटारिया का मानना- हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं

नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम की स्टार स्ट्राइकर वंदना कटारिया का मानना है की टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सही प्रगति कर रही है और खिलाड़ियों का ध्यान लक्ष्य तय करने और उन्हें हासिल करने पर लगा हुआ है। भारत की तरफ से 250 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली वंदना ने कहा की विभिन्न …

नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम की स्टार स्ट्राइकर वंदना कटारिया का मानना है की टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सही प्रगति कर रही है और खिलाड़ियों का ध्यान लक्ष्य तय करने और उन्हें हासिल करने पर लगा हुआ है। भारत की तरफ से 250 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली वंदना ने कहा की विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के कारण अब विश्व में भारतीय महिला हॉकी को पहचान मिलने लग गई है।

भारतीय टीम में सुधार का सबूत एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) स्टार अवार्ड्स के लिए कई खिलाड़ियों का नामांकन है। भारतीय कप्तान सविता को जहां वर्ष की सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के लिए नामित किया गया है वहीं मुमताज खान को वर्ष की उदीयमान स्टार और मुख्य कोच यानिक शॉपमैन को वर्ष के कोच पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।

वंदना ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा,‘‘ मेरा मानना है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। तीन या चार साल पहले टीम बमुश्किल किसी पुरस्कार के लिए नामित हो पाती थी क्योंकि हमारा प्रदर्शन स्तरीय नहीं था। लेकिन अब हम अंतरराष्ट्रीय हॉकी में सही प्रगति कर रहे हैं और हमारे प्रदर्शन को पहचान मिल रही है।

उन्होंने कहा,‘‘ इस तरह की पहचान मिलने से बहुत अच्छा लगता है जिससे पता चलता है कि हमारा प्रदर्शन दुनिया की शीर्ष टीम के बराबरी पर है लेकिन अभी हमें पांव जमीन पर रखकर अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए।’’ वंदना ने कहा,‘‘हमने टीम के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक लक्ष्य तय किए हैं और हम खेल के प्रत्येक विभाग पर ध्यान दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Bharat Grand Prix : अगले साल पहली बार मोटो जीपी की मेजबानी करेगा भारत

ताजा समाचार

अंबेडकरनगर से दिल्ली के लिए बसों का संचालन बंद, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें-जानिए क्या है बड़ी वजह   
काशीपुर: एंटी वूमेन टीम का मॉल और स्पा सेंटरों में छापा, मचा हड़कंप
हल्द्वानी: मोटर साइकिल में अचानक लगाए ब्रेक, पीछे बैठे युवक की मौत
कुमारस्वामी ने ‘सेक्स स्कैंडल’ मामले में साजिश का जताया संदेह, कहा- 25,000 पेन ड्राइव बांटी गईं 
बरेली: शख्स ने 8 माह की गर्भवती पत्नी और तीन साल की बेटी को नहर में फेंका, मायके वालों को हादसा बताकर आरोपी हुआ फरार
बहराइच में सीएम ने किया विपक्ष पर प्रहार, कहा- सपा ने युवाओं के हाथ में तमंचा और हमने पकड़ाया टैबलेट