Lok Sabha Election 2024 : इटावा में ड्यूटी से नदारद रहने पर पीठासीन अधिकारी निलंबित...खण्ड शिक्षा अधिकारी करेंगे जांच

इटावा में ड्यूटी से नदारद रहने पर पीठासीन अधिकारी निलंबित

Lok Sabha Election 2024 : इटावा में ड्यूटी से नदारद रहने पर पीठासीन अधिकारी निलंबित...खण्ड शिक्षा अधिकारी करेंगे जांच

इटावा, अमृत विचार। मैनपुरी संसदीय सीट के चुनाव में जसवंतनगर विधानसभा में तैनात एक पीठासीन अधिकारी को ड्यूटी से नदारद रहने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने निलंबित कर दिया। 

सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय आनेपुर विकासखंड महेवा जितेन्द्र दुबे को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत लोकसभा मैनपुरी की विधान सभा जसवन्तनगर में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट इटावा ने पीठासीन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था। वहीं, छह मई को पोलिंग पार्टियों की रवानगी हुई थी। इसमें सहायक अध्यापक जितेन्द्र दुबे अनुपस्थित रहे ।

इस पर सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य उच्चाधिकारियों ने उनके मोबाइल पर फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। तभी उन्हें ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर निलंबित कर दिया गया। साथ ही प्रकरण की जांच हेतु सर्वेश कुमार सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी-भरथना, इटावा को नामित किया गया है।

ये भी पढ़ें- Auraiya में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले- मोदी योगी सरकार ने देश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया...