मुक्त शिक्षा विद्यालय में नहीं देनी होगी छात्रों को फीस, SOL ने की घोषणा

मुक्त शिक्षा विद्यालय में नहीं देनी होगी छात्रों को फीस, SOL ने की घोषणा

नई दिल्ली। मुक्त शिक्षा विद्यालय (स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग) 2024-25 के अकादमिक सत्र में 8.5 ‘क्युमुलेटिव ग्रेड प्वाइंड एवरेज’ (सीजीपीए) हासिल करने वाले छात्रों की पूरी यानी 100 प्रतिशत फीस माफ करेगा। मुक्त शिक्षा विद्यालय (एसओएल) की निदेशक पायल मागो ने सोमवार को यहां विद्यालय के 62वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि छात्रों की समस्याओं को हल करने के लिए एसओएल एक कॉल सेंटर भी शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि छात्रों को कौशल प्रदान कर उन्हें नौकरी के लिए तैयार करने के वास्ते एक कौशल केंद्र भी शुरू किया जाएगा। स्थापना दिवस समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए।

ये भी पढ़ें- MP के जबलपुर में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 5 नाबालिगों की मौत