हल्द्वानी: दक्षिण-पूर्वी हवाओं से तापमान में आई कमी, पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश होने का अनुमान

हल्द्वानी: दक्षिण-पूर्वी हवाओं से तापमान में आई कमी, पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश होने का अनुमान

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में पिछले दिनों की अपेक्षा तापमान में कमी आई है। दक्षिण-पूर्वी हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट आई है। आने वाले दिनों में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश होने का अनुमान है।

मंगलवार को सुबह के समय धूप के साथ हल्की ठंडी हवाएं भी चलीं। जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। दोपहर के समय पिछले दिनों की अपेक्षा गर्मी कम रही। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। अधिकतम तापमान में सोमवार की अपेक्षा तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आई है।

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्वी हवाओं ने उत्तर भारत की ओर रुख किया है। ये हवाएं बंगाल की खाड़ी से आती हैं और इनमें नमी होने के साथ ही ठंडक भी होती है। इसके चलते तापमान में गिरावट आई है और लोगों को लू से भी राहत मिली है।

इधर, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बुधवार से पहाड़ों में बादल छा जाएंगे और बारिश हो सकती है। पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले में कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। बारिश का दौर अगले कुछ दिन तक जारी रहेगा। गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, कालाढूंगी में नौ से 11 अप्रैल के दौरान बारिश होने के आसार हैं।

ताजा समाचार

Kanpur: जहरीले कीड़े के काटने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, ट्यूबवेल की रखवाली करते समय हुआ हादसा
बहराइच: मतदान के बाद स्टार्स के साथ लें सेल्फी
Kanpur: एनआरआई सिटी में बिजली समस्या पर धरना-प्रदर्शन, लोगों ने स्काई बंगले का काम रुकवाया, बिल्डर पर लगा गबन का आरोप
पीलीभीत: तेंदुए के बच्चे के कुएं में गिरने की सूचना पर दौड़े वनकर्मी, झांककर देखा तो उड़ गए होश...जानें पूरा मामला
गोंडा और कैसरगंज में मतदान कल, 37.47 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Kanpur: बड़ौदा यूपी बैंक में लगी आग, कागजात व सामान जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू