Loksabha election 2024: समाजवादी पार्टी ने EVM को लेकर कार्यकर्ताओं को दिया निर्देश, जब तक स्ट्रांग रूम...

Loksabha election 2024: समाजवादी पार्टी ने EVM को लेकर कार्यकर्ताओं को दिया निर्देश, जब तक स्ट्रांग रूम...

लखनऊ, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। समाजवादी पार्टी समेत कई दलों ने बूथ पर मतदान को प्रभावित करने की शिकायतें दर्ज कराई हैं। इस सबके बीच समाजवादी पार्टी की तरफ से कार्यकर्ताओं और नेताओं को ईवीएम को लेकर जरूरी निर्देश दिया गया है। 

समाजवादी पार्टी के एक्स हैंडल के जरिये कहा गया है कि - समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अपील है कि मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम सील होने तक और उसके बाद जबतक ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम तक नहीं पहुंच जाता है, तब तक आप उसकी निगरानी करें। मतदान खत्म होने के बाद जिस गाड़ी पर ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम जाता है, आपलोग उस गाड़ी के पीछे पीछे जाकर स्ट्रॉन्ग रूम तक छोड़ कर आए। साथ ही पार्टी के पोलिंग एजेंट पीठासीन अधिकारी से फॉर्म 17 ग (भाग-1) अवश्य प्राप्त करे और उसे निर्वाचन अभिकर्ता को उपलब्ध कराएं।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी की 10 लोकसभा सीट पर मतदान जारी है। इन सीट पर 100 प्रत्याशी मैदान में हैं। 10 सीट पर मंगलवार दोपहर 3 बजे तक 46.78 प्रतिशत मतदान हुआ हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक संभल में 52.24, हाथरस में 44.63, फतेहपुर सीकरी में 46.18, मैनपुरी में 46.80, एटा में 48.93 बदायूं में 45.44, बरेली में 45.96, आगरा 43.67 और आंवला 46.75, और फिरोजाबाद में 47.80 प्रतिशत मतदान हुआ है।  

ये भी पढ़ें -Lok Sabha Elections 2024: यूपी में 10 सीट के लिए मतदान जारी, चुनाव आयोग ने जारी किए दोपहर 3 बजे तक के आंकड़े