Women’s Asia Cup 2022 : छह साल में पहली बार पाकिस्तान से हारा भारत, निदा दार ने खेली 56 रन की पारी

नई दिल्ली। महिला एशिया कप 2022 में शुक्रवार को सिलहट में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 13 रनों से मात दी। भारतीय टीम को जीत के लिए 138 रनों का टारगेट मिला था। लेकिन, उसकी पूरी पारी 19.4 ओवर में 124 रनों पर सिमट गई। ये टी-20 क्रिकेट में पिछले छह साल में …
नई दिल्ली। महिला एशिया कप 2022 में शुक्रवार को सिलहट में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 13 रनों से मात दी। भारतीय टीम को जीत के लिए 138 रनों का टारगेट मिला था। लेकिन, उसकी पूरी पारी 19.4 ओवर में 124 रनों पर सिमट गई। ये टी-20 क्रिकेट में पिछले छह साल में पाकिस्तान की टीम के खिलाफ भारत की पहली हार है। आखिरी बार 2016 में पाकिस्तान ने भारत को दो रन से हराया था। आपको बता दें कि एशिया कप 2022 में यह भारतीय टीम की पहली हार है। इससे पहले भारत ने अपने पिछले तीनों मैच में जीत हासिल की थी।
A close contest but it is Pakistan who win the game.#TeamIndia will look to bounce back in their next encounter ??
Scorecard ▶️ https://t.co/Q9KRCvhtzz…#INDvPAK | #AsiaCup2022 pic.twitter.com/VDchyPQ5bU
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 7, 2022
हरमनप्रीत कौर ने भी किया निराश
भारत ने मात्र 65 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद क्रीज पर आई कप्तान हरमनप्रीत कौर (12) ने भी अपने प्रशंसकों को निराश किया। विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने निचले क्रम में आकर 13 गेंदो पर 26 रन बनाये मगर तब तक जीत टीम इंडिया के हाथों से लगभग फिसल चुकी थी। पाकिस्तान ने भारत को खेल के हर विभाग में पछाड़ते हुए अहम जीत हासिल की। नसरा संधू ने सर्वाधिक तीन विकेट लिये जबकि सादिया इकबाल और बल्लेबाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली निदा डार को दो दो विकेट मिले। इसके अलावा नसरा संधू के चुस्त क्षेत्ररक्षण की बदौलत पाक विकेटकीपर मुनीबा अली ने पूजा वस्त्रकार को रन आउट किया।
Solid performance from Pakistan to beat India at #WomensAsiaCup2022 ?#INDvPAK | Scorecard: https://t.co/q7hQyhU2pZ pic.twitter.com/BjK7v5mqBl
— ICC (@ICC) October 7, 2022
निदा दार ने खेली 56 रनों की नाबाद पारी
इससे पहले टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीन विकेट महज 33 रन पर गंवाने के बाद मुश्किल में नजर आ रही पाकिस्तान की टीम को कप्तान मारूफ ने निदा दार के साथ संभाला। निदा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए 37 गेंदों पर 56 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें उनके पांच चौके और एक छक्का शामिल है। गुजरांवाला की 35 वर्षीय खिलाड़ी के टी-20 करियर का यह छठा अर्द्धशतक था। दूसरे छोर पर मारूफ ने संभल कर खेलते हुये 35 गेंदों पर 32 रन बनाये। मारूफ के आउट होते ही भारत का शिकंजा एक बार फिर पड़ोसी मुल्क पर कस गया और पाक निर्धारित 20 ओवर में 137 ही बना सकी। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा 27 रन पर तीन विकेट चटका कर सबसे सफल गेंदबाज रही जबकि पूजा वस्त्रकार ने 23 रन पर दो विकेट हासिल किये।
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022 : ‘मेरी लोगों से लड़ाई हो जाती है’, भारत-पाक मैच देखने नहीं जाएंगे रमीज राजा