Voting in Pakistan: इमरान सहित 16 उम्मीदवारों के किस्मत का होगा फैसला

Voting in Pakistan: इमरान सहित 16 उम्मीदवारों के किस्मत का होगा फैसला

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के आदिवासी जिला खुर्रम में नेशनल असेंबली सीट के लिए उप चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री एवं पाकिस्तान-ए तहरीक- इस्लाम पार्टी के प्रमुख इमरान खान सहित 16 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला होगा। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने 143 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित कर रखा है। इस सीट पर इमरान को पाकिस्तान डेमोक्रेटिक …

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के आदिवासी जिला खुर्रम में नेशनल असेंबली सीट के लिए उप चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री एवं पाकिस्तान-ए तहरीक- इस्लाम पार्टी के प्रमुख इमरान खान सहित 16 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला होगा। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने 143 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित कर रखा है। इस सीट पर इमरान को पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट, जमात-ए-इस्लामी पाकिस्तान के उम्मीदवार 13 निर्दलीय चुनौती दे रहे हैं।

पीडीएम ने जमीयत उलेमा-इस्लाम-फजल नेता जमील खान को मैदान में उतारा है, जबकि अन्य उम्मीदवारों में जेआई के शेर मोहम्मद खान, नेशनल असेंबली (एनए) के पूर्व सदस्य फखर जमान शामिल हैं। जमान ने ही इस सीट को खाली किया था और अब वह इमरान खान का समर्थन करने के लिए चुनावी मैदान में हैं।

वहीं, निर्दलीय उम्मीदवारों में मोहम्मद जहीर शाह, सरफराज खान, अब्दुल खालिक, शाह नवाज खान, खलीलुर रहमान, अब्दुल कादिर, मोहम्मद शोएब, सादिक खान, जहांजेब, नियाज बादशाह, ईदगुल मेंगल और सैफुल्ला खान शामिल हैं। आज के मतान में कुल 198,618 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें 111,349 पुरुष और 87,269 महिलाएं शामिल हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक 143 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 119 अति संवेदनशील और 24 संवेदनशील हैं।

ये भी पढ़ें:- Pakistan:  इमरान खान ने ‘हकीकी आजादी मार्च’ को बीच में छोड़ने की अफवाहों को किया खारिज