वाराणसी: सावन के पहले सोमवार पर बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में गूंजा ‘हर-हर महादेव’, भक्तों की उमड़ी भीड़

वाराणसी। सावन का महीना शुरू हो चुका है और आज सावन का पहला सोमवार है। सुबह से ही देशभर के शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है। कावड़ यात्रा का भी शुभारंभ हो चुका है। वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्त गंगा घाट से गंगाजल लेकर बाबा विश्वानथ को जलाभिषेक …
वाराणसी। सावन का महीना शुरू हो चुका है और आज सावन का पहला सोमवार है। सुबह से ही देशभर के शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है। कावड़ यात्रा का भी शुभारंभ हो चुका है। वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्त गंगा घाट से गंगाजल लेकर बाबा विश्वानथ को जलाभिषेक कर रहे हैं।
देर रात से ही भक्त आज बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए लाइन में लगे रहे। हाथों में गंगाजल पात्रों में लिए भक्त बोल बम और हर हर महादेव कहते हुए बाबा के दरबार में आगे बढ़ते रहे।
इस दौरान पूरा वातावरण शिवमय हो गया। भक्त पीएम मोदी को धन्यवाद देते नहीं थक रहे थे। विश्वनाथ कॉरिडोर या विश्वनाथ धाम बन जाने के बाद सावन के माह में यह पहला अवसर है, जब श्रद्धालु सीधे बाबा के दर्शन कर पाएंगे।
पढ़ें-अमरोहा : रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो कांवड़ियों की मौत, गुस्साए साथियों ने की तोड़फोड़