पीडीए पंचायत में भाजपा पर जमकर बरसे सपा प्रदेश अध्यक्ष : कहा अयोध्यावासी इतिहास लिखने वाले नहीं बल्कि इतिहास रचने वाले हैं

पीडीए पंचायत में भाजपा पर जमकर बरसे सपा प्रदेश अध्यक्ष : कहा अयोध्यावासी इतिहास लिखने वाले नहीं बल्कि इतिहास रचने वाले हैं

SP's PDA Panchayat:  अयोध्या के लोग इतिहास लिखने वाले नहीं बल्कि इतिहास रचने वाले हैं। भगवान श्रीराम ने जब देखा कि देश में लुटेरे, छलने वाले व नफरत पैदा करने वाले लोगों का शासन हो गया है, तब उन्होंने सामाजिक न्याय के योद्धा अवधेश प्रसाद को जीत का आशीर्वाद दिया, जिससे उनकी जीत हुई। यह बात सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कही। 
वह मंगलवार को बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के रानी बाजार स्थित एक मैरिज लॉन में सपा की पीडीए पंचायत को संबोधित कर रहे थे। कहा कि जबसे अवधेश प्रसाद सांसद बने हैं, भाजपा की केंद्र में सरकार लंगडी हो गई है। जब सदन में भाजपा के लोगों की निगाह सांसद अवधेश प्रसाद पर जाती है तो वह लोग दंग रह जाते हैं। इसलिए भाजपा के लोग बाबा साहब के संविधान को खत्म करना चाहते हैं। भाजपा की सरकार ने संविधान पर हमला कर संसद भवन के अंदर सिंगोल स्थापित किया, जिसे संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर, डॉ लोहिया और मुलायम सिंह यादव ने कभी स्वीकार नहीं किया। कहा कि अयोध्या के लोगों अब आपको तय करना है कि देश बाबा साहब के संविधान से चलेगा या भाजपा के सिंगोल से चलेगा। 

कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता त्रस्त हो गई है, जनता उम्मीद भरी निगाहों से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरफ देख रही है। पीडीए का कारवां अब रुकने वाला नहीं है, आने वाला कल समाजवादियों का होगा। कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वह देश को अंधविश्वास और पाखंड की तरफ ले जाना चाहते हैं। सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों, महिलाओं, युवा, बुजुर्ग व समाज के हर वर्ग के लोगों के भलाई के लिए 2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार लानी होगी। संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया। कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व मंत्री तेज नरायन पांडेय 'पवन', पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय, पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा, बलराम मौर्य, श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, लवलेश पांडेय, अमृत राजपाल, समेत अन्य ने संबोधित किया।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : बार अध्यक्ष बोले, अधिवक्ताओं का हित सुरक्षित करने को हुआ संयुक्त बार का गठन

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा