यूपी: अब परिवहन विभाग में तबादलों को लेकर शुरू हुआ बवाल, कर्मचारी परेशान, जानें पूरा मामला

यूपी: अब परिवहन विभाग में तबादलों को लेकर शुरू हुआ बवाल, कर्मचारी परेशान, जानें पूरा मामला

लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग और पीडब्लूडी के बाद अब परिवहन विभाग में भी तबादलों की शिकायतें सामने आ रही हैं। किसी का एक साल में तीन बार तो किसी को छह महीने के अंदर ही दूसरी जगह तैनात कर दिया गया। समूह ग वर्ग में किये गए इन तबादलों को लेकर परिवहन विभाग के कर्मचारी खासे …

लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग और पीडब्लूडी के बाद अब परिवहन विभाग में भी तबादलों की शिकायतें सामने आ रही हैं। किसी का एक साल में तीन बार तो किसी को छह महीने के अंदर ही दूसरी जगह तैनात कर दिया गया। समूह ग वर्ग में किये गए इन तबादलों को लेकर परिवहन विभाग के कर्मचारी खासे परेशान हैं। उत्तर प्रदेश संभागीय परिवहन कर्मचारी संघ ने नियमों के विपरीत किए गये इन तबादलों की शिकायतें परिवहन मंत्री और प्रमुख सचिव परिवहन से की है। प्रमुख सचिव ने इस मामले में दो हफ्ते पहले परिवहन विभाग से आख्या मांगी थी। लेकिन अभी तक यह आख्या विभाग को नहीं मिली है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार इस बार तबादला नीति के तहत आगरा में तैनात हेमंत को एटा भेज दिया गया। जबकि छह महीने पहले ही परिवारिक परेशानियों का हवाला देते हुए उन्होंने शासन से अनुमति लेकर गाजियाबाद से आगरा स्थानान्तरण कराया था। ऐसे में एक बार फिर से इनका तबादला कर दिया गया। इसी तरह से पूनम रानी गौढ़ का तबादला एक साल में तीन बार कर दिया गया। इनके बच्चों ने अपने हाथों से शासन को पत्र लिखा था। उसके बाद उनका तबादला रोक दिया गया।

अभी इस बात को छह महीने ही बीते थे कि अब उनका तबादला अलीगढ़ कर दिया गया है। इसी तरह से लखनऊ में तैनात श्यामल गांगुली को छह महीने के अंदर ही आजमगढ़ भेज दिया गया। जबकि शासन को छह महीना पहले ही अपनी दिक्कतों को बता कर वह लखनऊ आए थे। मामला सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। लखनऊ में तैनात मनोज गुप्ता ने अपनी गले की समस्या को बताते हुए कानपुर या उन्नाव के पास-पास तबादला किये जाने की मांग की थी। लेकिन उन्हें सुल्तानपुर भेज दिया गया। ऐसे में इनकी समस्या और भी बढ़ गई है।

कर्मचारियों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए प्रमुख सचिव परिवहन को पत्र लिखा गया है। उम्मीद है कि जल्द ही कई मामलों में राहत मिल जायेगी… संजय सिंह, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश संभागीय परिवहन कर्मचारी संघ।

पटल बदले जाने की जगह कर दिया तबादला

तबादला नीति में समूह ग के कर्मचारियों के स्थानांतरण का उल्लेख ही नहीं है। मुख्य सचिव ने अलग से पटल परिवर्तन के लिए आदेश जारी किया था। इसके बावजूद कर्मचारियों को तबादला कर दिया गया। खास बात यह कि कई कर्मचारी ऐसे है जिनका कार्यकाल एक सीट पर पूरा हो चुका है और वह स्थानान्तरण भी मांग रहे हैं। लेकिन उनका तबादला नहीं किया जा रहा है। रायबरेली में तैनात साजदा बेगम ने इलाहाबाद स्थानान्तरण की मांग की है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में वह रोजाना रायबरेली से इलाहाबाद के बीच आवागमन कर रही हैं।

यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: आपदा में परिवहन विभाग के वाहन करेंगे रेस्क्यू कार्य