UP MLC Election: बाराबंकी में निर्णायक भूमिका में है पिछड़े और मुस्लिम मतदाता

UP MLC Election: बाराबंकी में निर्णायक भूमिका में है पिछड़े और मुस्लिम मतदाता

बाराबंकी। जिले में स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र से विधान परिषद की सदस्यता के लिए सपा और भाजपा दोनों ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। बसपा और कांग्रेस इस चुनाव से दूरी बनाए हुए हैं। जिले में कुल 2854 मतदाता मतदान करेंगे। इसके लिए सपा और भाजपा के बीच ही मुकाबला होना तय है। इस चुनाव में …

बाराबंकी। जिले में स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र से विधान परिषद की सदस्यता के लिए सपा और भाजपा दोनों ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। बसपा और कांग्रेस इस चुनाव से दूरी बनाए हुए हैं। जिले में कुल 2854 मतदाता मतदान करेंगे। इसके लिए सपा और भाजपा के बीच ही मुकाबला होना तय है। इस चुनाव में भी दलित और पिछड़े वर्ग के मतदाता निर्णायक भूमिका अदा करेंगे।

समाजवादी पार्टी में अपने एमएलसी राजेश यादव को ही इस बार भी चुनाव मैदान में उतारा है। जिन के मुकाबले भाजपा ने अंगद सिंह को टिकट दिया है। भाजपा की सबसे बड़े मुसीबत उनके वह लोग ही बनेंगे जो एमएलसी के टिकट के दावेदार थे। ऐसे लोगों की लंबी चौड़ी फेहरिस्त है। सूत्रों की मानें तो 3 दिन पहले तक यह टिकट पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव के नाम था। अंतिम समय पर उनका नाम हटाकर अंगद सिंह का नाम घोषित कर दिया गया।

चुनाव के लिए 15 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। अभी तक किसी भी राजनीतिक दल के उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया है। 22 मार्च नामांकन की अंतिम तारीख है। 23 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच और 25 मार्च को नाम वापसी की तारीख तय की गई है।

जिले में कुल 14 ब्लॉक हैं। जिनमें से 6 पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है। जबकि आठ पर भाजपा काबिज है। नगर पालिका बाराबंकी समेत 9 नगर निकायों में 6 समाजवादी पार्टी के कब्जे में है। भाजपा सिर्फ 3 पर ही काबिज है। जिला पंचायत भी भाजपा से ही कब्जे में है। मतदाता सूची के जातीय समीकरण के हिसाब से दलित मुस्लिम और पिछड़े वर्ग के सर्वाधिक जनप्रतिनिधि हैं। दोनों ही दलों के समक्ष इन्हें अपने पाले में करने की चुनौती होगी। बात विधायकों की करें तो दोनों के पास ही बराबर बराबर सीटें हैं।

जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में से 3 पर सपा तो 3 पर भाजपा का काबिज हैमतदाता सूची में प्रधान, बीडीसी, डीडीसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, निकायों के सभासद, सांसद और विधायक आदि मतदाता शामिल होंगे। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।

मतदाताओं की ब्लॉक वार स्थिति

बंकी-202, रामनगर-183, मसौली-153, निंदूरा-208, सूरतगंज-218, हैदरगढ़-193, दरियाबाद-174, देवा-204, फतेहपुर-243, त्रिवेदीगंज-158, बनीकोडर-197, सिरौलीगौसपुर-177, पूरेडलई-120, सिद्धौर-222, हरख-202

यह भी पढ़े-Russia Ukraine War : यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का पुतिन पर बड़ा वार, रूस से जुड़े 11 राजनीतिक दलों को किया निलंबित