UP Election 2022: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को शर्तों के साथ मिली प्रेस कॉन्फ्रेंस की इजाजत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी और भीम आर्मी के बीच गठबंधन तय हो गया है, लेकिन गठबंधन किन शर्तों पर हुआ है, इस बारे में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देने वाले हैं। कोरोना नियमों का हवाला देते हुए उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस पर रोक लगा …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी और भीम आर्मी के बीच गठबंधन तय हो गया है, लेकिन गठबंधन किन शर्तों पर हुआ है, इस बारे में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देने वाले हैं।
कोरोना नियमों का हवाला देते हुए उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन बाद में पुलिस अधीक्षक से बातचीत के बाद शर्तों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की इजाजत दे दी गई है।
पुलिस ने कहा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ पत्रकारों को ही आने दिया जाएगा। बता दें कि शुक्रवार को सपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ी भीड़ जमा हो गई थी, जिस पर सियासी बवाल मचा हुआ है।