उन्नाव: पिता ही निकला बेटी का कातिल, विरोधियों को फंसाने के लिये पहले की हत्या, फिर प्राइवेट पार्ट से की छेड़छाड़

उन्नाव: पिता ही निकला बेटी का कातिल, विरोधियों को फंसाने के लिये पहले की हत्या, फिर प्राइवेट पार्ट से की छेड़छाड़

उन्नाव। अपनी गर्दन बचाने और विरोधियों को फंसाने में एक पिता ने ऐसा षड्यंत्र रचा जिसे सुन कर किसी की भी रूह कांप जाए।मंगलवार देर शाम दलित किशोरी के हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि मृतका का पिता ही उसका हत्यारा निकला। पुलिस व स्वाट की जांच में मंगलवार को पूरा मामला …

उन्नाव। अपनी गर्दन बचाने और विरोधियों को फंसाने में एक पिता ने ऐसा षड्यंत्र रचा जिसे सुन कर किसी की भी रूह कांप जाए।मंगलवार देर शाम दलित किशोरी के हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि मृतका का पिता ही उसका हत्यारा निकला। पुलिस व स्वाट की जांच में मंगलवार को पूरा मामला खुल गया।

हालांकि पुलिस की थ्योरी पर लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है। मालूम हो कि बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हुई दलित किशोरी की हत्या मामले में दो दिनों से चल रहे मामले में आइजी रेंज लक्ष्मी सिंह मंगलवार दोपहर पहुंची थी। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर कोतवाली में पिता समेत हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ की थी। कुल मिला कर यह तथ्य सामने आए है की पूछताछ में पिता टूट गया और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

उसने बताया कि बेटी काफी बीमार रहती थी। इसीलिए उसे मारकर गांव निवासी उसकी विरोधी महिला रीना व उसके रिश्तेदारों को फंसाने की लिए योजना बनाई थी। घर जा कर बेटी को रेलवे ट्रैक किनारे ले गया। इसके बाद साथियों के साथ मिलकर उसे सीमेंट के पिलर पर पटककर मार दिया।

इसके बाद घटना में दुष्कर्म भी साबित करने को लेकर उसने बेटी के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की और नाखूनों से खंरोचा। खास बात यह है की पुलिस खुलासे में उसके नाजुक अंगों से छेड़छाड़ की बात कह रही है जबकि मंगलवार इस मामले में आई आईजी रेंज ने स्वयं कहा था कि घटना स्थल पर किशोरी के कपड़े अस्त व्यस्त नहीं मिले थे पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताए गए तथ्यों पर डाक्टरों से राय मांगी गई है।

यह भी पढ़ें:-फतेहपुर: निधि हत्याकांड का जहानाबाद पुलिस व सर्विलांस टीम ने किया खुलासा, महिला समेत तीन गिरफ्तार

ताजा समाचार