Ukraine Russia War: यूक्रेन सांसद ने उठाए हथियार, जंग लड़ने को तैयार…

यूक्रेन। यूक्रेन में इस संकट भरे हालातों के बीच अब यूक्रेन के सांसद वियोतोस्लाव यूराश ने कहा है कि वो हथियार उठाकर सड़कों पर यूक्रेनी सैनिकों के साथ लड़ाई के लिए तैयार हैं। रूसी सैनिकों ने शनिवार को यूक्रेन की राजधानी कीव में प्रवेश किया और सड़कों पर घमासान शुरू हो गया है। इस बीच …
यूक्रेन। यूक्रेन में इस संकट भरे हालातों के बीच अब यूक्रेन के सांसद वियोतोस्लाव यूराश ने कहा है कि वो हथियार उठाकर सड़कों पर यूक्रेनी सैनिकों के साथ लड़ाई के लिए तैयार हैं।
रूसी सैनिकों ने शनिवार को यूक्रेन की राजधानी कीव में प्रवेश किया और सड़कों पर घमासान शुरू हो गया है। इस बीच स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से खिड़कियों से दूर रहने और सही जगह पनाह लेने की अपील की है।
इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने वहां से निकल जाने के अमेरिकी प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया है और जोर देकर कहा है कि वह राजधानी में ही रुकेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘यहां जंग जारी है.’’ यह तुरंत स्पष्ट नहीं है कि कीव में सैनिक कितनी दूर आगे बढ़ चुके है।
इस बीच यूक्रेन के सांसद वियोतोस्लाव यूराश ने कहा है कि वो हथियार उठाकर सड़कों पर यूक्रेनी सैनिकों के साथ लड़ाई के लिए तैयार हैं। वह भारत-यूक्रेन मित्रता संगठन के प्रमुख भी हैं और कुछ साल कोलकाता में रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें-
Russia Ukraine War: रूस को बड़ा झटका, यूरोपियन यूनियन ने बैन की रूस की विमान सप्लाई