लखनऊ: नकली मार्कशीट व सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

लखनऊ। अमीनाबाद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए नकली मार्कशीट व सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर अमीनाबाद के शिवाजी रोड में वाहन चेकिंग के दौरान छापेमारी करते हुए गिरोह के सरगना समेत 04 सदस्यों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इनमें अमीनाबाद के सीवेट रोड का रहने …
लखनऊ। अमीनाबाद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए नकली मार्कशीट व सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर अमीनाबाद के शिवाजी रोड में वाहन चेकिंग के दौरान छापेमारी करते हुए गिरोह के सरगना समेत 04 सदस्यों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
इनमें अमीनाबाद के सीवेट रोड का रहने वाला गिरोह सरगना मनीष प्रताप सिंह उर्फ मांगे, काशगंज निवासी राजकुमार व गौतमबुद्धनगर निवासी कृष्ण ठाकुर व सत्येंद्र शामिल हैं। मौके पर पुलिस ने 232 फर्जी मार्कशीट व प्रमाणपत्र, 10 फर्जी टीसी, 10 बंडल होलोग्राम, 04 फर्जी मुहर, 12620 रुपये नगद, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस समेत अंकप्रमाण पत्र प्रिंट करने के कई उपकरण बरामद किये हैं।
मामले की जानकारी देते हुए अमीनाबाद के प्रभारी निरीक्षक बृजेश द्विवेदी ने बताया कि शिवाजी रोड में वाहन चेकिंग के दौरान एक कार में चेकिंग करते हुए भारी संख्या में फर्जी प्रमाणपत्र बरामद किये गये। मौके पर चार लोग गिरफ्तार हुए। जिसमें से कुख्यात अपराधी मनीष उर्फ मांगे भी शामिल था। पूछताछ में पता चला कि सभी अमीनाबाद में एक कार्यालय खोलकर फर्जी मार्कशीट व सर्टीफिकेट छापते थे।
पिछले साल ही चिनहट थाना क्षेत्र में लूट की घटना में गया था जेल, कई जिलों में है वांछित
पता चला है कि गिरोह का सरगना मनीष उर्फ मांगे कुख्यात अपराधी है। वह नई दिल्ली, चंडीगढ़ समेत उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, गाजियाबाद, लखनऊ समेत कई शहरों में लूट, फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी जैसे आपराधिक मामलों में वांछित था। वहीं मनीष चिनहट थाना क्षेत्र में लूट की एक घटना में करीब ढाई साल की सजा काटकर जेल से छूटा था। उसके खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ पुलिस जानकारी एकत्रित कर रही है। कई शहरों से मनीर्ष के संबंध पर दर्ज मुकदमों की पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-शाहजहांपुर: सपा प्रत्याशी और उनके बेटे के खिलाफ आचार संहिता उलंघन पर रिपोर्ट दर्ज