मुरादाबाद : अलग-अलग स्थानों पर दो लोग जहरखुरानी के शिकार

मुरादाबाद : अलग-अलग स्थानों पर दो लोग जहरखुरानी के शिकार

मुरादाबाद, अमृत विचार। जहरखुरानी गिरोह ने अलग-अलग स्थानों पर दो यात्रियों को निशाना बनाया। नशा सुंघाकर नगदी और सामान लेकर चंपत हो गए। एक को रेलवे स्टेशन के बाहर तो दूसरे को कटघर बस स्टैंड के पास से बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालात में सुधार होने पर दोनों घर …

मुरादाबाद, अमृत विचार। जहरखुरानी गिरोह ने अलग-अलग स्थानों पर दो यात्रियों को निशाना बनाया। नशा सुंघाकर नगदी और सामान लेकर चंपत हो गए। एक को रेलवे स्टेशन के बाहर तो दूसरे को कटघर बस स्टैंड के पास से बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालात में सुधार होने पर दोनों घर चले गए।

एक हफ्ते में कई लोगों को गिरोह के सदस्य निशाना बना चुके हैं। अब फिर गिरोह ने ट्रेन व बस में दो को निशाना बनाया। फैजाबाद के थाना मदनीपुर निवासी मुरली लुधियाना में चाट का ठेला लगाता है। वह अपने परिवार से मिलने के लिए लुधियाना अकबरपुर स्टेशन से ट्रेन पर सवार हुआ। रास्ते में गिरोह के सदस्यों ने मूंगफली खिलाकर बेहोश कर दिया।

नगदी-सामान लेकर फरार हो गए। ट्रेन मुरादाबाद पहुंची तो यात्रियों ने रेलकर्मी को जानकारी दी। जीआरपी ने मुरली को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरी ओर कटघर बस स्टैंड के पास एक युवक बेहोश मिला। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। होश आने पर उसने खुद को हरिद्वार निवासी संजय बताया। उसका कहना था कि वह काम से मुरादाबाद आया था। मुरली के अनुसार 20 हजार और संजय के अनुसार 3 हजार रुपए जहरखुरानी करने वाले ले गए हैं।

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक