पंजाब मार्का की 505 पेटी अंग्रेजी शराब सहित दो गिरफ्तार, बरेली के रास्ते बिहार ले जाई जा रही थी
बरेली, अमृत विचार। बिथरी चैनपुर पुलिस ने पंजाब मार्का की 505 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह शराब पंजाब से लाकर बरेली के रास्ते बिहार भेजी जा रही थी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी और पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत …
बरेली, अमृत विचार। बिथरी चैनपुर पुलिस ने पंजाब मार्का की 505 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह शराब पंजाब से लाकर बरेली के रास्ते बिहार भेजी जा रही थी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी और पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत डॉ. तेजवीर सिंह क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें 10 सितंबर को थाना बिथरी चैनपुर बरेली पुलिस द्वारा की जा रही प्रभावी चेकिंग और खुफिया मुखबिर के माध्यम से कल्लू ढाबे के पास ट्रांसपोर्टनगर पर 505 पेटी अंग्रेजी शराब और 40 कट्टे बुरादा भरे एक ट्रक सहित आरोपी मोहम्मद फारूख, इसरार अली को मौके से गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ थाना बिथरी चैनपुर में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया गया कि उनका साथी शाकिर कुरैशी है। हम लोग शाकिर कुरैशी के साथ मिलकर पंजाब से पंजाब में बिकने वाली अंग्रेजी शराब को गाड़ी में भरकर उसके ऊपर दूसरा सामान लादकर और उसे छिपाकर तस्करी करके बिहार ले जाकर बेचने का कारोबार करते हैं। पंजाब से खरीदने का सारा प्रबन्ध शाकिर कुरैशी ही करता है। आरोपियों से पूछताछ में अपराध में शामिल दूसरे संदिग्ध लोगो के बारे में भी जानकारी मिली है। जिनका पता लगाकर एक्शन लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: शहर के ‘फेफड़ों’ का बुरा हाल, जिला प्रशासन की बेरुखी से ये क्या हो गया?, देखें Video