घर में जमी धूल से पाना है छुटकारा, तो अपनाएं यह टिप्स

घर में जमी धूल से पाना है छुटकारा, तो अपनाएं यह टिप्स

घर के कोनों और रखे समानों की आप चाहे जितनी मर्ज़ी सफ़ाई कर लो, उनपर जमी धूल से छुटकारा पाना नामुमकिन-सा लगता है। धूल से पूरी तरह से निजात पाना तो बहुत मुश्क़िल है, पर हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल आप घर की सफ़ाई के समय कर सकते हैं। …

घर के कोनों और रखे समानों की आप चाहे जितनी मर्ज़ी सफ़ाई कर लो, उनपर जमी धूल से छुटकारा पाना नामुमकिन-सा लगता है। धूल से पूरी तरह से निजात पाना तो बहुत मुश्क़िल है, पर हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल आप घर की सफ़ाई के समय कर सकते हैं।

सफाई को दौरान अपनाएं यह टिप्स

  • ब्लाइंड विंडो के लिए बस एक चिमटा लें और चिमटे के दोनों किनारो पर कपड़ा लपेट दें। फिर से उस कपड़े को स्ट्रिंग्स या रबरबैंड की मदद से सुरक्षित करें और फिर ब्लाइंड विंडो की सफ़ाई शुरू करे।
  • अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को बिना नुक़सान पहुंचाए उसके कीबोर्ड के बीच में जमी गंदगी को साफ़ करने के लिए बेबी वाइप्स का उपयोग करें।
  • क्या आप किभी टीवी की स्क्रीन को साफ़ करने के तुरंत बाद उसपर धूल जम हो जाती है? अब अगली बार, आप टेलीविज़न की सफ़ाई करने से पहले सफ़ाई के कपड़े को फ़ैब्रिक सॉफ़्टनर में भिगोएं और फिर स्क्रीन को साफ़ करे।
  • सीलिंग फैन के ब्लेड पर जमी धूल और गंदगी को अपने फ़र्श को गंदा करने की इजाज़त ना दिजीए। इससे निपटने के लिए आप एक पुराने तकिए के लिहाफ़ का उपयोग करें। लिहाफ़ को बीच से खोलें और ब्लेड को उसमें डालकर उसे से रगड़कर साफ़ करे, इससे धूल और गंदगी फ़र्श पर नहीं गिरेगी बस तकिए के लिहाफ़ में ही जमा हो जाएगी।
  • कांच की चीज़ो पर स्पॉट-फ्री चमक पाने के लिए, कोलिन लिक्विड का इस्तेमाल करें। लिक्विड को कांच की चीज़ो पर स्प्रे करे और रगड़कर सफ़ाई शुरू करें।

पढ़ें-Kitchen Tips: खाना बनाते समय बचे हुए तेल का फिर से ऐसे करें इस्तेमाल, नहीं होगा कोई नुकसान