हरदोई में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का हुआ शुभारंभ

हरदोई में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का हुआ शुभारंभ

हरदोई। जिले के जय विद्या सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खेती में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ सोमवार को किया गया। शिविर में बच्चों को इससे जुड़ी विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई। शिविर का प्रारंभ वरिष्ठ प्रशिक्षक ओमप्रकाश सिंह ने किया। उन्होंने स्काउट गाइड के मूलभूत उद्देश्यों के बारे में बताया। उन्होंने नियम प्रतिज्ञा, टोली आदि …

हरदोई। जिले के जय विद्या सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खेती में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ सोमवार को किया गया। शिविर में बच्चों को इससे जुड़ी विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई। शिविर का प्रारंभ वरिष्ठ प्रशिक्षक ओमप्रकाश सिंह ने किया। उन्होंने स्काउट गाइड के मूलभूत उद्देश्यों के बारे में बताया।

उन्होंने नियम प्रतिज्ञा, टोली आदि के बारे में विस्तार से स्काउट गाइड को जानकारी दी। ध्वज प्रतिज्ञा सहित स्काउट गाइड से जुड़ी तमाम जानकारियां बच्चों को उपलब्ध कराई। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने बच्चों को जीवन में स्काउट गाइड की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने शिविर का निरीक्षण करते हुए रोवर रेंजर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि देश और समाज सेवा करना ही स्काउटिंग का प्रमुख उद्देश्य है।

शिविर के प्रथम दिवस में टोली विभाजन टोली के कोना का आवंटन। स्काउटिंग के मूलभूत सिद्धांत, और उसके इतिहास के विषय में स्काउट मास्टर गौरव शुक्ला द्वारा बताया गया। ध्वज शिष्टाचार के अंतर्गत ध्वज को बांधना, चढ़ाना, फहराना , उतारना और ध्वज के सम्मान के बारे में जानकारी प्रदान की।

यह भी पढ़ें:-गोरखपुर: बदमाशों ने घर में घुसकर महिला की गोली मारकर की हत्या, जानें पूरा मामला

इस अवसर पर गाइड लीडर अनामिका ने बच्चों को स्काउटिंग का जीवन में महत्व और एडवेंचर गतिविधियों के विषय में संक्षिप्त जानकारी दी। कार्यक्रम मैं सहायक लीडर गाइड आकांक्षा शैलेश प्रकाश सहित विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे शिविर का आयोजन तीन दिन तक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-सुप्रीम कोर्ट ने दिया बॉम्बे IIT को आदेश, समय पर फीस जमा न कर पाने वाले दलित छात्र को 48 घंटे में दे प्रवेश