सुप्रीम कोर्ट ने दिया बॉम्बे IIT को आदेश, समय पर फीस जमा न कर पाने वाले दलित छात्र को 48 घंटे में दे प्रवेश

सुप्रीम कोर्ट ने दिया बॉम्बे IIT को आदेश, समय पर फीस जमा न कर पाने वाले दलित छात्र को 48 घंटे में दे प्रवेश

मुंबई। सुप्रीम कोर्ट ने अपने असाधारण फैसले से सोमवार को एक गरीब छात्र मदद की है।  क्रेडिट कार्ड में गड़बड़ी होने के कारण दलित समुदाय के एक छात्र समय पर फीस नहीं भर पाया था। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने  बॉम्बे IIT को आदेश दिया है कि वह अगले 48 घंटे में इस छात्र को …

मुंबई। सुप्रीम कोर्ट ने अपने असाधारण फैसले से सोमवार को एक गरीब छात्र मदद की है।  क्रेडिट कार्ड में गड़बड़ी होने के कारण दलित समुदाय के एक छात्र समय पर फीस नहीं भर पाया था। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने  बॉम्बे IIT को आदेश दिया है कि वह अगले 48 घंटे में इस छात्र को दाखिला दे। सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया कि दलित छात्र की सीट के लिए किसी दूसरे छात्र की सीट ना ली जाए।

गौरतलब है कि क्रेडिट कार्ड के काम नहीं करने के कारण यह छात्र फीस नहीं जमा कर सका था। जिसके चलते उसे IIT बॉम्बे में दाखिला नहीं मिला था।  सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कौन जानता है कि आगे चलकर 10 साल बाद वह हमारे देश का नेता हो सकता है।

यह भी पढ़े-

केजरीवाल का पंजाब की महिलाओं को तोहफा, AAP के जीतने पर हर माह देंगे एक हजार रुपये