यूपी में मिला कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का तीसरा केस, अमेरिका से लौटी युवती हुई पॉजिटिव

यूपी में मिला कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का तीसरा केस, अमेरिका से लौटी युवती हुई पॉजिटिव

लखनऊ। यूपी में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का तीसरा केस रायबरेली में मिला है। मरीज अमेरिका से लौटी क युवती है। बता दें, युवती का कोरोना सैंपल 19 दिसंबर को ओमिक्रॉन की जांच के लिए भेजा गया था। जैसे ही महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। महिला की बात …

लखनऊ। यूपी में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का तीसरा केस रायबरेली में मिला है। मरीज अमेरिका से लौटी क युवती है। बता दें, युवती का कोरोना सैंपल 19 दिसंबर को ओमिक्रॉन की जांच के लिए भेजा गया था। जैसे ही महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।

महिला की बात करें तो उसकी स्थिति अभी सामान्य है और स्वास्थ्य विभाग उस पर नजर बनाए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिरेंद्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ओमिक्रॉन के नए केस पर लगातार नजर बनी है।

बताते चलें कि रायबरेली ओमिक्रॉन की मरीज से पहले 17 दिसंबर की शाम गाजियाबाद में नेहरू नगर इलाके के बुजुर्ग दंपति ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिले थे। वो महाराष्ट्र के कई शहरों में घूमने के बाद जयपुर गए और वहां से 29 नवंबर को गाजियाबाद लौटे थे। इस दौरान तबीयत खराब होने पर और ट्रैवल हिस्ट्री को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने दोनों के जीनोम सैंपल जांच के लिए भेजा था।

देश में तेजी से पैर पसार रहा ओमीक्रोन, अब तक मिले 415 मरीज

भारत में अभी तक कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के कुल 415 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 115 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या देश छोड़कर चले गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, ओमीक्रोन के सबसे अधिक 108 मामले महाराष्ट्र में सामने आए। इसके बाद दिल्ली में 79, गुजरात में 43, तेलंगाना में 38, केरल में 37, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मामले सामने आए।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- देश में तेजी से पैर पसार रहा ओमीक्रोन, अब तक मिले 415 मरीज

 

ताजा समाचार

Osamu Suzuki: नहीं रहे ओसामु सुजुकी, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक 
Etawah News: नए साल 2025 में होंगे टाइगर के दीदार, तैयारी जारी, Safari Park आने वालों को ये भी दिया जाएगा
Manmohan Singh Death: जब मनमोहन ने कहा था..मेरी गड्डी तो मारुति 800 है, मंत्री असीम अरुण ने फेसबुक पर साझा कीं पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृतियां
कन्नौज में गंगा पुल की स्लैब खिसकी, भारी वाहन निकलने पर रोक: 35 वर्ष पहले तत्कालीन प्रधान मंत्री राजीव गंधी ने किया था पुल का उद्घाटन
महाकुम्भ 2025: निर्मल गंगा के संकल्प को साकार कर रहा नमामि गंगे मिशन
रामपुर: सैक्स रैकेट में शामिल नहीं होने पर महिला को दी जान से मारने की धमकी