प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है, अधिकारी उर्वरकों के वितरण पर रखें पैनी नजर: राजेंद्र तिवारी

प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है, अधिकारी उर्वरकों के वितरण पर रखें पैनी नजर: राजेंद्र तिवारी

लखनऊ। यूपी मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश में डीएपी और यूरिया की कोई कमी नहीं है। संबंधित अधिकारी उर्वरकों की उपलब्धता व वितरण पर पैनी नजर रखें। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में यहां आयोजित बैठक में धान खरीद व डीएपी उर्वरक की उपलब्धता आदि की अद्यतन प्रगति की गहन समीक्षा …

लखनऊ। यूपी मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश में डीएपी और यूरिया की कोई कमी नहीं है। संबंधित अधिकारी उर्वरकों की उपलब्धता व वितरण पर पैनी नजर रखें। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में यहां आयोजित बैठक में धान खरीद व डीएपी उर्वरक की उपलब्धता आदि की अद्यतन प्रगति की गहन समीक्षा की गई। उर्वरकों की ब्लैक मार्केटिंग और तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए।

साथ ही तिवारी ने कहा कि किसानों को अपना धान बेचने में कोई असुविधा न हो, इसे प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाये। सभी क्रय केन्द्रों में पूरी पारदर्शिता के साथ धान की खरीद और अधिकारियों की ओर से धान खरीद प्रक्रिया की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाये। नोडल अधिकारी नियमित रूप से धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण और केन्द्रों की व्यवस्थाओं के संबंध में किसानों का भी फीडबैक प्राप्त करें।

पढ़ें: बाराबंकी: विकास कार्यों की जमीनी हकीकत देखने पहुंची बीडीओ, जताई नारजगी

इसके अतिरिक्त, नोडल अधिकारी किसानों को समय से भुगतान हो रहा है कि नहीं इसकी भी समीक्षा कर अपनी रिपोर्ट उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि जिन जनपदों में धान की खरीद की प्रगति कम है। नोडल अधिकारी अपने निरीक्षण में इसकी भी समीक्षा करें और जांच में धान क्रय केन्द्रों की व्यवस्थाओं में यदि कोई कमी परिलक्षित होती है, तो अपनी निरीक्षण रिपोर्ट में इसका स्पष्ट उल्लेख अवश्य करें।

ताकि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके। बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी सहित सहकारिता, खाद्य एवं रसद और अन्य सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।