पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की सेहत में नहीं हो रहा कोई सुधार, दुआओं का दौर जारी
लखनऊ। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संरक्षक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य में आज, गुरुवार को भी कोई खास सुधार नहीं हुआ है। उनकी हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है। 4 अक्टूबर को तबीयत में हल्के सुधार के बाद उन्हें सीसीयू से आईसीयू में …
लखनऊ। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संरक्षक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य में आज, गुरुवार को भी कोई खास सुधार नहीं हुआ है। उनकी हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है। 4 अक्टूबर को तबीयत में हल्के सुधार के बाद उन्हें सीसीयू से आईसीयू में भर्ती किया गया। फिलहाल, कन्टिन्यूअस रीनल रिप्लेसमेंट थेरेपी (CRRT) पर रखा गया है। डॉक्टर्स के अनुसार, यह थेरेपी किडनी खराब होने पर सामान्य डायलिसिस के इलाज से बेहतर होती है।
बता दें कि मुलायम सिंह को निम्न रक्तचाप और सांस लेने में तकलीफ के कारण पहले भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच, यादव की तबियत में सुधार के लिए उनके पैतृक गांव सैफई समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में विशेष प्रार्थनाएं और दुआएं की जा रही हैं। वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत शिवपाल यादव व सपा के कई नेता व समर्थक मेदांत में मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें:-पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की सेहत में नहीं हो रहा सुधार, CCU में चल रहा इलाज