सुरक्षाकर्मियों पर हमला : श्रीनगर में सुरक्षाकर्मियों की बस पर आतंकियों का हमला, दो जवान शहीद, 12 की हालत गंभीर

सुरक्षाकर्मियों पर हमला : श्रीनगर में सुरक्षाकर्मियों की बस पर आतंकियों का हमला, दो जवान शहीद, 12 की हालत गंभीर

नई दिल्ली: सोमवार शाम जम्मू कश्मीर के श्रीनगर इलाके में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया। फायरिंग में दो जवान शहीद हो गए जबकि 12 जवान गंभीर रूप से घायल है। सभी घायलों को इस समय आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, दूसरी ओर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर …

नई दिल्ली: सोमवार शाम जम्मू कश्मीर के श्रीनगर इलाके में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया। फायरिंग में दो जवान शहीद हो गए जबकि 12 जवान गंभीर रूप से घायल है। सभी घायलों को इस समय आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, दूसरी ओर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

दरअसल, जम्मू कश्मीर की 9वीं बटालियन सशस्त्र पुलिस बस पर बाइक सवार आतंकियों ने इस फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है। जम्मू कश्मीर पुलिस की यह बस बुलेट प्रूफ नहीं थी इसीलिए इस हमले में पुलिस बल को काफी नुकसान हुआ।  मौके पर पहुंचे भारी सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर दिया है और आने-जाने वालों की कड़ी जांच की जा रही है।

सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ छेड़ रखी है मुहिम
बातते चलें कि इन दिनों सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। एक दिन पहले यानि रविवार को भी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा अवंतीपोरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हई थी। जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था। बताया गया कि मारा गया आतंकी समीर अहमद जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ था।