स्वच्छ सर्वेक्षण: दिल्ली की टीम धरातल पर देख रही ग्रामीण क्षेत्रों की असलियत

मुरादाबाद/अमृत विचार। स्वच्छ सर्वेक्षण की हकीकत जानने के लिए दिल्ली की टीम गुरुवार को मुरादाबाद पहुंची और घपले के चलते सुर्खियों में बना हुआ कुंदरकी ब्लॉक में किए गए कामों का जायजा लिया। इस दौरान टीम ने ब्लॉक के छह गांवों में घर के शौचालय से लेकर स्कूलों में सफाई व्यवस्था, पंचायत घर, गांव में …
मुरादाबाद/अमृत विचार। स्वच्छ सर्वेक्षण की हकीकत जानने के लिए दिल्ली की टीम गुरुवार को मुरादाबाद पहुंची और घपले के चलते सुर्खियों में बना हुआ कुंदरकी ब्लॉक में किए गए कामों का जायजा लिया। इस दौरान टीम ने ब्लॉक के छह गांवों में घर के शौचालय से लेकर स्कूलों में सफाई व्यवस्था, पंचायत घर, गांव में हो रही साफ-सफाई की जांच की। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
जनपद में स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 अगस्त में शुरू हो गया था। इसके चलते जिला पंचायत राज विभाग द्वारा पहला स्थान पर लाने के लिए तेजी से काम कराया जा रहा है। ग्राम पंचायतों को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा रहा था। विभाग द्वारा गांवों की दीवारों पर रंगाई-पुताई के अलावा स्वच्छता व कोरोना से बचाव के संदेश लिखी पेंटिंग भी बनवाई जा रही है। प्राथमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और धार्मिक स्थलों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया था। इन्हीं सब कार्यों की हकीकत जानने के लिए गुरुवार का दिल्ली से एक टीम मुरादाबाद पहुंची।
डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि टीम ने गुरुवार को मुरादाबाद के ब्लाक कुंदरकी के कई गांवों का दौरा किया। उन्होंने कुंदरकी के गांव रतनपुर, बरेढा, डींगरपुर, डोमघर, मोहम्मदपुर बस्तौर, महलोली में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। बताया कि हर गांव में टीम के दो-दो सदस्य पहुंचे और उन्होंने गांव में रेंडम चेकिंग में घरों में बने शौचालय को देखा। स्कूलों में बने शौचालय की भी स्थिति देखी। टीमें अब हर दिन हर ब्लॉक के कुछ गांवों में जाकर सफाई व्यवस्था को लेकर हुए कामों को परखेगी और फिर इनकी रिपोर्ट शासन को देगी।