Sunny Leone बनीं डॉक्टर, मरीज का किया ऐसा इलाज की निकल पड़ी उसकी चीखें, देखें Video

Sunny Leone बनीं डॉक्टर, मरीज का किया ऐसा इलाज की निकल पड़ी उसकी चीखें, देखें Video

मुंबई/ अमृत विचार। इन दिनों बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सनी लियोन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें सनी लियोन एक डॉक्टर का रोल अदा कर एक पेशेंट का इलाज कर रही हैं, लेकिन उनके इलाज करने का अंदाज कुछ अलग ढंग का है। जिसे देख जरूर आपकी हंसी फूट पड़ेगी, चलिए बताते …

मुंबई/ अमृत विचार। इन दिनों बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सनी लियोन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें सनी लियोन एक डॉक्टर का रोल अदा कर एक पेशेंट का इलाज कर रही हैं, लेकिन उनके इलाज करने का अंदाज कुछ अलग ढंग का है। जिसे देख जरूर आपकी हंसी फूट पड़ेगी, चलिए बताते हैं आखिर पूरा माजरा है क्‍या है।

खुशी से उछल-कूद करने लगी सनी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दरअसल, वीडियो में सनी डॉक्‍टर बन एक शख्‍स का इलाज कर रही हैं, जिसके घुटने पर चोट लगी हुई है। सनी कोई लिक्विड जैसी दवा शख्‍स के चोट पर डालती हैं,  जिसके पड़ते ही उसकी चीख निकल पड़ती है. मगर सनी खुशी से उछल-कूद करने लगती हैं. सनी चोट पर मिरर से हवा भी करती हैं और उस शख्‍स से कहती हैं कि अब ठीक हो जाएगा। अब कुछ करने की जरूरत नहीं है। बताया जा रहा है कि सनी लियोन का यह वीडियो उनके मेकअप रूम का है।

गेटअप पर लोगों की हंसी छूट रही

लियोन को इस अंदाज को देख लोगों की खूब हंसी निकल रही है, इसकी वजह है कि लोगों ने उनको डॉक्टर के अवतार में पहली बार देखा है। हालांकि उनके अंदाज के अलावा उनके गेटअप पर भी लोगों की हंसी छूट रही है।  वीडियो में हैरान करने वाले ड्रेसअप में वह रेड ब्‍लाउज और लूंगी स्‍टाइल में साड़ी पहनी हुई हैं।

फैंस कर रहे तरह-तरह के कमेंट्स

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में यह भी आवाज आ रही है कि कैसी लगी डॉक्‍टर सनी। अब इस मजेदार वीडियो पर फैंस तरह-तरह के कमेंट्स दे रहे हैं। बता दें कि यह वीडियो विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर की गई है और चोटिल शख्‍स को सनी का सेलेब्रिटी मैनेजर बताया जा रहा है। कई लोग चुटकुले अंदाज में इस वीडियो में कमेंट से कर रहे हैं।

पढ़ें- Sonakshi Sinha ने सेलिब्रेट किया अपना 35वां Birthday, जानें एक्ट्रेस की लाइफ का अबतक का सफर

ताजा समाचार