सुल्तानपुर: फिल्म ‘थैंक गॉड’ के विरोध में कायस्थ महासभा दी तहरीर, जानें वजह

सुल्तानपुर: फिल्म ‘थैंक गॉड’ के विरोध में कायस्थ महासभा दी तहरीर, जानें वजह

सुल्तानपुर। इन्द्र कुमार द्वारा निर्देशित एवं अभिनेता अजय देवगन व अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह द्वारा अभिनीत फिल्म थैंक गॉड में हिन्दू देवी देवताओं का मजाक उड़ाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को जिले में इसका विरोध किया गया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने एसपी को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई। साथ …

सुल्तानपुर। इन्द्र कुमार द्वारा निर्देशित एवं अभिनेता अजय देवगन व अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह द्वारा अभिनीत फिल्म थैंक गॉड में हिन्दू देवी देवताओं का मजाक उड़ाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को जिले में इसका विरोध किया गया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने एसपी को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई। साथ ही प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की गई है।

भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि भगवान श्री चित्रगुप्त जी को आपत्ति जनक स्थिति वस्त्र में दर्शाते हुए अश्लील दृश्यों में उनकी उपस्थिति दिखाई गई है। श्री चित्रगुप्त भगवान द्वारा अभद्र भाषा का भी प्रयोग करवाया गया है। जिससे हिन्दू कायस्थ समाज अपने आप को अपमानित महसूस कर रहा है। हिन्दू समाज की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच रही है।

इसके विरोध में गुरुवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिले के कायस्थजनों ने पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर उक्त फिल्म थैंक गॉड के निर्माता निर्देशक और अभिनेता व अभिनेत्री के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की। साथ ही प्रधानमंत्री को भी ज्ञापन भेजा गया। मौके पर जिला महामंत्री शिवभूषण लाल, कोषाध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव शिवव्रत लाल व जिला महिला अध्यक्ष किरण श्रीवास्तव व अन्य रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: बकाया मांगा तो लगा दिया असलहा, दो लोगों ने पूर्व प्रधान के विरुद्ध दी तहरीर