बरेली के लोगों ने बदलाव का मूड बना लिया है: प्रवीण सिंह ऐरन

बरेली के लोगों ने बदलाव का मूड बना लिया है: प्रवीण सिंह ऐरन

फाइल फोटो

बरेली, अमृत विचार: बरेली लोकसभा क्षेत्र से सपा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा कि लोगों ने इस बार बदलाव का मन बना लिया है। इस बार जनता बरेली के विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और रोजगार को बेहतर बनाने के लिए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएगी। इस बार बरेली में बदलाव होकर रहेगा। उन्होंने कहा जनता बीजेपी के झूठे वादों से अपने आपको छला हुआ महसूस कर रही है। महंगाई की मार से त्रस्त लोगों में सरकार के प्रति गुस्सा है।

प्रवीण सिंह ऐरन ने भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के व्यौंधा, वसुधरन, रहपुरा तकिया, खाता कमालपुर, इटौआ, शरीफ नगर, रोहिली, गनु नगला, सिसौना, गहलुइया, कुंवरपुर, जशनपुर, मोहम्मदपुर, शेरगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में चुनावी जनसंपर्क किया।

जनसंपर्क के दौरान उनके साथ मुख्य रूप से भगवत सरन गंगवार, शिव चरण कश्यप, शानू बेग, हुकुम सिहं, रेहान रजा, गजराज (प्रधान), रामपाल मौर्या, अंशुल गुप्ता, रामनिवास मिश्रा, लीलाधर राजपूत, बालकराम राजपूत, ओमवीर, तेजराम दिवाकर आदि मौजूद रहे।

दो सौ लोगों ने सपा की सदस्यता ग्रहण की
भोजीपुरा के कई गांवों के कश्यप समाज के करीब दो सौ लोगों ने भाजपा और बसपा छोड़कर सपा जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें मुख्य रूप से हर प्रसाद कश्यप, वेदप्रकाश कश्यप, नन्हें लाल कश्यप, दाताराम कश्यप, हुकुम सिंह कश्यप, वीरेन्द्र कश्यप, ओमकार कश्यप, रवि कश्यप, महेन्द्र पाल कश्यप, पिंटू कश्यप, भगवानदास कश्यप, छोटे लाल कश्यप, धर्मवीर कश्यप, यशपाल कश्यप, रामपाल कश्यप, हरपाल कश्यप, दीपचंद्र कश्यप, वीरपाल कश्यप, टीकाराम कश्यप आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें-  बरेली: पवन विहार में बनेगा नया बिजली उपकेंद्र, 5 करोड़ 98 लाख रुपये की आएगी लागत