सीतापुर: बैंक से रुपए निकाल कर जा रहे बुजुर्ग से पुलिस चौकी के सामने हुई लूट

सीतापुर: बैंक से रुपए निकाल कर जा रहे बुजुर्ग से पुलिस चौकी के सामने हुई लूट

सीतापुर। चुनाव संपन्न होते ही जिले में आपराधिक वारदातें फिर बढ़ने लगी हैं। शुक्रवार को बाइक सवार लुटेरों ने शहर की सिविल लाइन पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर ही एक बुजुर्ग से लूट की वारदात अंजाम दे डाली। लुटेरे ने बैंक से रूपए निकाल कर जा रहे बुजुर्ग से नोटों से भरा …

सीतापुर। चुनाव संपन्न होते ही जिले में आपराधिक वारदातें फिर बढ़ने लगी हैं। शुक्रवार को बाइक सवार लुटेरों ने शहर की सिविल लाइन पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर ही एक बुजुर्ग से लूट की वारदात अंजाम दे डाली। लुटेरे ने बैंक से रूपए निकाल कर जा रहे बुजुर्ग से नोटों से भरा बैग लेकर भाग निकले। बुजुर्ग कुछ समझ पाता, उससे पहले ही लुटेरे आंखों से ओझल हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने परिजनों को सूचना दी। उसके बाद पुलिस चौकी जाकर सूचना दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। रामकोट इलाके के बिजौरा गांव निवासी हफीजुल्ला सीतापुर आंख अस्पातल के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। हफीजुल्ला शुक्रवार को आंख अस्पताल स्थित यूनियन बैंक को रूपए निकालने आए थे। हफीजुल्ला के मुताबिक उन्होंने 20 हजार रुपए बैंक से निकाले थे। रुपए निकाल कर उन्होंने थैले में रख लिए थे। जैसे ही वह बैंक से निकले, वैसे ही बाइक पर सवार दो लुटेरों ने नोटों से भरा थैला छीन लिया और भाग निकले।

जब तक वह कुछ समझ पाए, तब तक लुटेरे आंखों से ओझल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए। जिसके बाद परिवार वालों को सूचना दी। हैरत की बात यह कि बदमाशों ने शहर के वीआईपी क्षेत्र में पड़ने वाली सिविल लाइन पुलिस चौकी के पास ही लूट की वारदात अंजाम दी है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने भी जांच पड़ताल की है। इंस्पेक्टर टीपी सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े:-यूपी चुनाव: केशव मौर्य केंद्र में बनेंगे मंत्री, दिनेश शर्मा भी नहीं बनेंगे डिप्टी सीएम